Move to Jagran APP

JEE Advance की मेरिट लिस्ट में नहीं आया नाम, तो अब इन कोर्स से मिलेगा IIT में सीधे दाखिला; जानिए पूरा प्रोसेस

जेईई एडवांस की परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) ने देश के 23 आईआईटी 32 एनआईटी 26 ट्रिपलआईटी एवं 40 जीएफटीआई में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में अगर आप एससी एसटी विकलांग श्रेणी से हैं और जेईई एडवांस की परीक्षा की मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया है तो अब भी देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला ले सकते हैं।

By Ashish Singh Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sat, 15 Jun 2024 04:04 PM (IST)
Hero Image
जेईई एडवांस की मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आने पर ऐसे मिलेगा सीधा दाखिला (सांकेतिक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, धनबाद। अगर आप एससी, एसटी, विकलांग श्रेणी से हैं और इस बार जेईई एडवांस की परीक्षा दी है, लेकिन मेरिट लिस्ट में नहीं आ पाते हैं, तो निराश न हों। अब भी आईआईटी आईएसएम समेत देश के प्रतिष्ठित आईआईटी में दाखिले का अवसर है।

यह अवसर निश्चित संख्या में अभ्यर्थियों को तभी मिलेगा, जब संस्थान में संबंधित श्रेणियों में सीटें खाली रह जाएंगी। इसके लिए देश के सभी आईआईटी व आईएसएम में प्रिपरेटरी कोर्स चलाए जाते हैं।

यह कोर्स एक वर्ष का होता है। इसमें दाखिले के बाद छात्र अपनी परफॉर्मेंस के आधार पर एक साल बाद उसी संस्थान में व उसी ब्रांच में नामांकन ले सकते हैं।

शुरू हो चुकी है प्रवेश प्रक्रिया

ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) की ओर से आईआईटी समेत देश के 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी एवं 40 जीएफटीआई में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पांच चरणों में 26 जुलाई तक ऑनलाइन काउंसिलिंग होगी। 20 जून को पहले राउंड का सीट आवंटन होगा।

आईआईटी आईएसएम में 1125 बीटेक सीटों पर प्रवेश मिलेगा। इसी क्रम में आईआईटी आईएसएम समेत देश के तीन अन्य आईआईटी के छात्रों के लिए प्रिपरेटरी कोर्स की सूचना भी जारी कर दी है। इनका चयन भी जोसा के माध्यम से होगा।

इन आईआईटी में किया जाएगा प्रोविजनल सीटों का आंवटन

जोसा काउंसलिंग के आधार पर आईआईटी भिलाई, आईआईटी भुवनेश्वर, आईआईटी आईएसएम धनबाद और आईआईटी खड़गपुर में प्रोविजनल सीटों का आवंटन किया जाएगा। चारों आईआईटी में चयनित छात्र आईएसएम में रहकर प्रिपरेटरी कोर्स की तैयारी करेंगे।

आवंटित छात्रों को जोसा काउंसलिंग के अंतिम दौर यानी 23 जुलाई के बाद आईआईटी आईएसएम की ओर से सूचना दी जाएगी। चयनित छात्र आईएसएम में एक वर्ष तक पढ़ाई करेंगे। इसको लेकर संस्थान ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है।

एक वर्ष की पढ़ाई के बाद प्रिपरेटरी कोर्स के छात्र परीक्षा पास कर अपने-अपने आईआईटी संस्थान में 2025 में रेगुलर कोर्स में नामांकन लेंगे। यहां बता दें कि देश के 23 आईआईटी में प्रिपरेटरी कोर्स में नामांकन लेने वाले छात्रों की पढ़ाई आठ विभिन्न आईआईटी में निर्धारित की गई है।

यह है प्रिपरेटरी कोर्स

आईआईटी में बची हुई सीटों के लिए एससी-एसटी एवं पीडब्ल्यूडी श्रेणी के छात्रों को प्रिपरेटरी कोर्स में प्रवेश मिलता है। यह कोर्स एक वर्ष का होता है। यह छात्रों में भौतिकी, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी और गणित में बुनियादी विषय क्षमताओं को निखारता है।

इससे आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी आईआईटी में बीटेक पाठ्यक्रम के लिए योग्य और तैयार हो जाते हैं। कोर्स पूरा होने पर छात्रों को एक परीक्षा देनी होती है। वर्ष 2023 में प्रिपरेटरी कोर्स में नामांकन लेने वाले छात्रों को वर्ष 2024 में आईआईटी में एडमिशन मिलेगा। पिछले वर्ष आईएसएम में 36 छात्रों ने प्रिपरेटरी कोर्स में नामांकन लिया था।

दाखिले का आधार

प्रिपरेटरी कोर्स में दाखिले के लिए अभ्यर्थियों की अलग मेरिट लिस्ट बनेगी। यह तभी होगा जब एससी, एसटी, विकलांग श्रेणी की मेरिट लिस्ट में अभ्यर्थियों की संख्या आरक्षित सीटों की संख्या की 1.4 गुना से कम होगी।

इस मेरिट लिस्ट में आने के लिए अभ्यर्थी के लिए प्रति विषय 2.5 प्रतिशत व कुल मिलाकर 8.75 प्रतिशत स्कोर करना अनिवार्य है। इसके साथ ही आरक्षित श्रेणी में सीट खाली होने, न्यूनतम योग्यता पूरी करने और पहले कोई प्रिपरेटरी कोर्स न करने पर ही प्रवेश मिलेगा।

ये भी पढे़ं-

Jharkhand News: JPSC की सालों से बंद पड़ी नियुक्ति प्रक्रियाएं होंगी बहाल, CM चंपई सोरेन ने दिए आदेश

JSSC JDLCCE Result 2023: जेएसएससी ने जारी किया डिप्लाेमा स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट, कई पद रह गए खाली

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।