Move to Jagran APP

तेतुलमुड़ी 22-12 बस्ती की जामा मस्जिद धराशायी

बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्र अंतर्गत मोदीडीह कोलियरी के अग्नि व भू धंसान प्रभावित क्षेत्र में एक मस्जिद धराशाई हो गई।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 01 Dec 2021 09:37 PM (IST)
Hero Image
तेतुलमुड़ी 22-12 बस्ती की जामा मस्जिद धराशायी

संवाद सहयोगी, सिजुआ: बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्र अंतर्गत मोदीडीह कोलियरी के अग्नि व भू धंसान प्रभावित तेतुलमुड़ी 22-12 बस्ती में जामा मस्जिद बुधवार रात पौने सात बजे धराशायी हो गया। इस घटना से बस्ती में अफरातफरी का माहौल बन गया। गनीमत रही कि घटना के समय मस्जिद के अंदर कोई नहीं था। घटना में वजुखाना, चार बाथरूम, अजानगाह, मस्जिद का मेन गेट, आंगन, ध्वनि विस्तारक यंत्र व जेनरेटर जमींदोज हो गया। मस्जिद के आंगन परिसर में बड़ा गोफ बन गया। मस्जिद के अंदर बने कमरे में ईमाम व अजान देनेवाला मौवजि रहते थे। घटना के समय वे लोग अपने कमरे में नहीं थे, वरना एक बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

तेतुलमुड़ी 22-12 बस्ती की यह एकमात्र मस्जिद थी, जहां एक सौ से अधिक नमाजी पांचों वक्त का नमाज अदा करते हैं। घटना से कुछ ही देर पहले मगरिब की नमाज अदा कर मस्जिद के लोग बाहर निकले थे। बड़ी मस्जिद से कुछ फासले पर स्थित छोटी मस्जिद सात वर्ष पहले भू धंसान की चपेट में आकर धराशायी हो गई थी।

-------

ग्रामीण आक्रोशित, आउटसोर्सिंग का काम ठप

संवाद सहयोगी, सिजुआ: जोरदार आवाज के साथ जामा मस्जिद धराशायी होने के बाद 22-12 बस्ती के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। गांव की इकलौता मस्जिद को जमींदोज होता देख लोग आगबबूला हो उठे। कोई बीसीसीएल प्रबंधन को कोष रहा था, तो कोई प्रशासकीय तंत्र की अनदेखी को लेकर विरोध जता रहा था।

आक्रोशित लोगों के दल ने तेतुलमुड़ी में संचालित हिलटाप हाइराइज कंपनी का काम ठप कर दिया। लोगों का कहना था कि इलाके को अग्नि व भू-धसान प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है, लेकिन पुनर्वास की दिशा में बीसीसीएल अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

वर्ष 2013 में गांव की छोटी मस्जिद के साथ-साथ कई घर भी भू धंसान की चपेट में आकर धराशायी हो चुके हैं। गांव के लोग गैस रिसाव के बीच जिदगी व्यतीत करने को विवश हैं।

चार साल पूर्व बीसीसीएल के आला अधिकारी से लेकर तत्कालीन राज्य सभा सांसद सहित कई जनप्रतिनिधियों ने गांव का दौरा किया था। 155 दिन तक तत्कालीन सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष लोगों ने घरना दिया था। गांव के लोगों की मांग पर बीसीसीएल प्रबंधन ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया था, लेकिन परिणाम आज तक सामने नहीं आया। ----

मांगें नहीं मानी गई तो होगा चक्का जाम

सिजुआ: तेतुलमुड़ी 22-12 बस्ती में जामा मस्जिद धराशायी होने की सूचना पाकर पूर्व विधायक ओपी लाल के पुत्र सह इंटक के सचिव अशोक लाल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का मुआयना कर गांव के लोगों से बातचीत की। लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन से सुरक्षित जगह पर पुनर्वासित करने की मांग की। इंटक नेता ने गुरुवार को गांव में अधिकारी के आने की बात कही। उन्होंने कहा कि कल की बैठक में अगर सभी मांगों को बीसीसीएल प्रबंधन पूरा नही करती है तो सिजुआ क्षेत्र का चक्का जाम कर दिया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।