धनबाद में 167 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, हैंडओवर की प्रक्रिया इसी हफ्ते होगी पूरी
धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पीजी ब्लॉक के पास नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण पूरा हो गया है। अस्पताल के हैंडओवर की प्रक्रिया इसी सप्ताह पूरी हो जाएगी। सरकार ने सुपर स्पेशलिटी डॉक्टरों के 94 पद स्वीकृत किए हैं। 167 करोड़ रुपये की लागत से अस्पताल का निर्माण किया गया है। अस्पताल में 200 बेड हैं।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Thu, 06 Jul 2023 05:03 PM (IST)
जागरण संवाददाता धनबाद। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पीजी ब्लॉक के पास नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण पूरा हो गया है। हैंड ओवर के लिए बनाई गई कमेटी ने अस्पताल को पूरी तरह से फिट पाया है। अब मेडिकल कॉलेज प्रबंधन विशेषज्ञ कर्मचारियों की बहाली के लिए स्वास्थ्य मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है।
इसी हफ्ते पूरी हो जाएगी हैंडओवर की प्रक्रिया
डॉक्टर और कर्मचारियों की बहाली शुरू होते ही सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चिकित्सकीय सेवा शुरू करा दी जाएगी। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद ने बताया कि हैंडओवर की प्रक्रिया इसी सप्ताह पूरी हो जाएगी। अस्पताल पूरी तरह से बनकर पूर्ण हो गया है।
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए सुपर स्पेशलिटी डॉक्टर
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए पहले से सरकार ने सुपर स्पेशलिटी डॉक्टरों के 94 पद स्वीकृत किए हैं। प्राचार्य ने बताया कि इसके लिए एमसीएच और इससे समतुल्य पद के डॉक्टरों की बहाली होगी। इसके अलावा प्रशिक्षित कर्मचारियों की भी बहाली की जाएगी।300 से ज्यादा कर्मचारी इसके लिए बहाल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए सामान्य कर्मचारी योग्य नहीं माने जाते हैं। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कई अति अत्याधुनिक मशीन लगाए जाएंगे, जिसका संचालन प्रशिक्षित कर्मचारी ही कर सकते हैं।
वर्ष 2016 में धनबाद को केंद्र सरकार की मिली थी सौगात
एसएनएमएमसीएच कैंपस में सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का निर्माण 2016 में शुरू हुआ था। केंद्र सरकार ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए धनबाद को चुना था। 167 करोड़ रुपये की लागत से 200 बेड का अस्पताल बनकर तैयार है। यहां 160 जनरल और 40 आइसीयू बेड लगाए गए हैं।आठ माड्यूलर आपरेशन थिएटर स्थापित किए गए हैं। अस्पताल में अलग से रेडियोलाजी और पैथोलाजी की भी तैयारी की गई है। कुल राशि में 87 करोड़ रुपये मशीन उपकरण और भवन निर्माण पर 80 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। अधिकारियों की मानें, तो भवन निर्माण से लेकर वहां उपकरण के अधिष्ठापन का काम लगभग पूरा हो चुका है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए डॉक्टर और कर्मचारियों की बहाली होगी। अस्पताल में सभी संसाधन और उपकरण आ गए हैं। जल्द यहां के लोगों के लिए बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मिल पाएगी।
डॉ ज्योति रंजन प्रसाद, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज