Move to Jagran APP

नवरात्र से पहले सफर में बढ़ेंगी मुश्किलें, अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी 66 ट्रेनें, देखें लिस्‍ट

नवरात्र आने वाला है छुट्टियां शुरू होने वाली हैं। ऐसे में सैर सपाटे के लिए जाने वाले उन यात्रियों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है जिन्‍होंने पहले से टिकट बुकिंग करा रखी है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि 29 सितंबर से ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। अलग-अलग दिनों में 17 अक्टूबर तक ट्रेनें रद्द रहेंगी। देखें लिस्‍ट में कौन-कौन सी ट्रेनें हैं।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenPublished: Thu, 28 Sep 2023 03:31 PM (IST)Updated: Thu, 28 Sep 2023 03:31 PM (IST)
फेस्टिव सीजन में ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला शुरू।

जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद, बोकारो और रांची के साथ आसनसोल होकर चलने वाली 66 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द करने की घोषणा कर दी है। 29 सितंबर से ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। अलग-अलग दिनों में 17 अक्टूबर तक ट्रेनें रद्द रहेंगी।

यात्रियों को होगी बहुत परेशानी

फेस्टिव सीजन में लंबी दूरी की ट्रेनों के रद्द होने से महीनों पहले टिकट बुक करा चुके यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना होगा। 15 अक्टूबर से नवरात्र शुरू होने वाला है।

नवरात्र की छुट्टियों को लेकर सैर-सपाटे की प्लानिंग कर चुके यात्रियों को टिकट रद्द करा कर विकल्प तलाशना होगा। रेलवे की ओर से बताया गया कि चक्रधपुर रेल मंडल में विकास कार्याें को लेकर ट्रेनें अस्थायी रूप से रद्द रहेंगी।  

धनबाद, गोमो व बोकारो होकर चलने वाली रद ट्रेनें

  •  दो व 16 अक्टूबर को चलने वाली 13426 सूरत -मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द
  •  सात व 14 अक्टूबर को चलने वाली 13425 मालदा टाउन - सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द
  •  12 अक्टूबर को चलने वाली 17005 हैदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द
  •  15 अक्टूबर को चलने वाली 17006 रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द
  •  14 अक्टूबर को चलने वाली 17007 सिकंदराबाद -दरभंगा एक्सप्रेस रद्द
  •  17 अक्टूबर को चलने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द
  •  14 अक्टूबर को चलने वाली 22805 भुवनेश्वर -आनंद विहार एक्सप्रेस रद्द
  •  15 अक्टूबर को चलने वाली 22806 आनंद विहार - भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द
  • 13 अक्टूबर को चलने वाली 17321 वास्को द गामा -जसीडीह एक्सप्रेस रद्द
  • 16 अक्टूबर को चलने वाली 17322 जसीडीह -वास्को द गामा एक्सप्रेस रद्द

यह भी पढ़ें: चाईबासा में नक्‍सलियों ने किया फिर विस्‍फोट, सुरक्षाबल के तीन जवान हुए जख्‍मी; एयरलिफ्ट कर भेजे गए रांची

आसनसोल, चितरंजन और रांची व हटिया की रद ट्रेनें

  • 29 सितंबर व 13 अक्टूबर को आसनसोल, चितरंजन होकर चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द
  • एक व 15 अक्टूबर को चितरंजन, आसनसोल चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द
  • 29 सितंबर से तीन अक्टूबर, आठ अक्टूबर व 10 से 14 अक्टूबर तक चितरंजन, आसनसोल होकर चलने वाली 13288 राजेंद्र नगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द
  • 30 सितंबर से चार अक्टूबर, नौ अक्टूबर व 11 से 15 अक्टूबर तक आसनसोल व चितरंजन होकर चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द
  • एक व 10 अक्टूबर को चलने वाली 12835 हटिया-बेंगलुरु एक्सप्रेस रद्द
  • तीन, 10 व 12 अक्टूबर को चलने वाली 12836 बेंगलुरु -हटिया एक्सप्रेस रद्द
  • आठ व 11 अक्टूबर को चलने वाली 22845 पुणे -हटिया एक्सप्रेस रद्द
  • नौ व 13 अक्टूबर को चलने वाली 22846 हटिया -पुणे एक्सप्रेस रद्द
  • एक, नौ, 12 व 14 अक्टूबर को 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द
  • 10, 12 व 13 अक्टूबर को 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस रद्द

यह भी पढ़ें: तारापीठ और बासुकीनाथ के साथ अब बाबा बैद्यनाथ के दरबार तक ले जाएगी ट्रेन, अब हावड़ा से देवघर तक चलेगी मयूराक्षी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.