Move to Jagran APP

त्‍योहारों के इस सीजन में वाराणसी जाना होगा मुश्‍किल: दुर्गियाना, लालकुंआ और प्रताप समेत 22 ट्रेनें रद्द

Jharkhand News एक सितंबर से वाराणसी यार्ड में रीमॉडलिंग का काम शुरू होगा। इसके चलते पूरे सितंबर से लेकर मध्य अक्टूबर तक वाराणसी जाना मुश्किल होगा। रेलवे ने इसके लिए कुछ और ट्रेनों को रद्द और मार्ग परिवर्तन करने की घोषणा कर दी है। धनबाद होकर गुजरने वाली दुर्गियाना हावड़ा-लालकुआं और हावड़ा से बीकानेर जाने वाली प्रताप एक्सप्रेस समेत 22 ट्रेनें अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी।

By Edited By: Arijita SenUpdated: Tue, 29 Aug 2023 12:18 PM (IST)
Hero Image
वाराणसी यार्ड में होने वाले री-माॅडलिंग के कारण ट्रेनें रद्द।
जागरण संवाददाता, धनबाद। Jharkhand News: पूरे सितंबर से लेकर मध्य अक्टूबर तक वाराणसी जाना मुश्किल होगा। एक सितंबर से वाराणसी यार्ड में होने वाले री-माॅडलिंग के कारण रेलवे ने कुछ और ट्रेनों को रद्द और मार्ग परिवर्तन करने की घोषणा कर दी है।

ट्रेनों के रद्द होने से यात्री हो रहे परेशान

धनबाद होकर गुजरने वाली दुर्गियाना, हावड़ा-लालकुआं और हावड़ा से बीकानेर जाने वाली प्रताप एक्सप्रेस समेत 22 ट्रेनें अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी।

हावड़ा से नई दिल्ली जाने वाली पूर्वा, नीलांचल और कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस सितंबर व अक्टूबर की अलग-अलग तिथियों में वाराणसी नहीं जाएंगी।

कोलकाता से गाजीपुर सिटी जाने वाली शब्दभेदी एक्सप्रेस 31 अगस्त से ही रद्द हो जाएगी। त्योहारी सीजन में ट्रेनों के रद्द होने और उनके मार्ग परिवर्तन से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना होगा।

रद्द की गई ट्रेनें

  • 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस तीन, सात, 10 व 14 अक्टूबर को रद्द
  • 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस पांच, नौ 12 व 16 अक्टूबर को रद्द
  • 12353 हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस छह व 13 अक्टूबर को रद्द
  • 12354 लालकुआं - हावड़ा एक्सप्रेस सात व 14 अक्टूबर को रद्द
  • 12371 हावड़ा-बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस दो व नौ अक्टूबर को रद्द
  • 12372 बीकानेर-हावड़ा प्रताप एक्सप्रेस पांच व 12 अक्टूबर को रद्द
  • 22323 कोलकाता -गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस 31 अगस्त से 12 अक्टूबर तक रद्द
  • 22324 गाजीपुर सिटी - कोलकाता शब्दभेदी एक्सप्रेस एक सितंबर से 13 अक्टूबर तक रद्द
  • 15021 शालीमार - गोरखपुर एक्सप्रेस 12, 19 व 26 सितंबर और तीन व 10 अक्टूबर को रद्द
  • 15022 गोरखपुर - शालीमार एक्सप्रेस 11, 18 व 25 सितंबर और दो व नौ अक्टूबर रद्द

इन ट्रेनों का बदलेगा मार्ग, नहीं जाएंगी वाराणसी

  • 12381 हावड़ा -नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 20, 21, 24, 27 व 28 सितंबर और एक, चार, पांच, आठ, 11, 12 व 15 अक्टूबर
  • 12382 नई दिल्ली -हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 22, 25, 26 व 29 सितंबर और दो, तीन छह, नौ, 10 व 13 अक्टूबर
  • 12875 पुरी-आनंदविहार नीलांचल एक्सप्रेस 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26 व 29 सितंबर और एक, तीन, छह, आठ, 10, 13 व 15 अक्टूबर
  • 12876 आनंदविहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस 12,15,17, 19, 22, 24, 26 व 29 सितंबर और एक, तीन, छह, आठ10, 13 व 15 अक्टूबर
  • 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस 21 व 28 सितंबर और पांच व 12 अक्टूबर - 13168 आगरा कैंट कोलकाता एक्सप्रेस 23 व 30 सितंबर और सात व 14 अक्टूबर
  • 25 दिनों तक आसनसोल, बरौनी, चंद्रपुर, गोरखपुर व अयोध्या होकर चलेगी दून एक्सप्रेस धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस दोनों ओर से 25 दिनों तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
  • 13009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 19 सितंबर से 14 अक्टूबर तक हावड़ा से आसनसोल, बराैनी, हाजीपुर, चंद्रपुरा, गोरखपुर व अयोध्या होकर चलेगी।
  • वापसी में 13010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस 19 सितंबर से 14 अक्टूबर तक अयोध्या, गोरखपुर, चंद्रपुरा, हाजीपुर, बरौनी व आसनसोल होकर चलेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।