प्रिंस खान का पासपोर्ट वेरिफाई करने वाले सस्पेंड दरोगा की फिर से हुई पोस्टिंग, इस एक भूल के कारण भागा विदेश
वासेपुर का कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। वह देश से बाहर विदेश में भागकर वहां से अपराधों को अंजाम दे रहा है। उसके गुर्गे उसके एक इशारे पर बड़े से बड़े कारनामे को अंजाम दे देते हैं। हालांकि पुलिस विभाग की एक छोटी सी भूल के ही कारण प्रिंस धनबाद छोड़कर कहीं और भागने में कामयाब रहा।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Mon, 18 Sep 2023 10:51 AM (IST)
जागरण संवाददाता, धनबाद। वासेपुर के प्रिंस खान का पासपोर्ट के लिए चरित्र सत्यापन (character verification) करना ही पुलिस के लिए सिर दर्द बना। दरअसल, उसी पासपोर्ट के जरिए प्रिंस विदेश भागा और वहां रहकर गुनाह पर गुनाह कर रहा है। शहर के व्यवसायियों को धमका रहा है।
प्रिंस ने पुलिस की नाक में किया दम
पुलिस को जब गलती समझ में आई तब तक देर हो चुकी थी। हालांकि, पासपोर्ट सत्यापन करने वाले दारोगा पर विभागीय गाज भी गिरी। पर मसला हल नहीं हुआ।
दारोगा की छोटी से भूल के कारण पुलिस महकमा काफी दिनों से प्रिंस खान की करतूत से परेशान है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर प्रिंस के पासपोर्ट बनवाने में पुलिस सत्यापन प्रक्रिया की जांच हुई, तो दारोगा की लापरवाही स्पष्ट हुई। इसके बाद ही दारोगा कालिका राम को एसएसपी ने निलंबित कर दिया।
पुलिस की गलती से धनबाद छोड़ भागा प्रिंस
हालांकि, फिर से उक्त दारोगा की पोस्टिंग हो चुकी है। सत्यापन में त्रुटि थी कि प्रिंस खान की दागदार छवि होने के बावजूद वर्ष 2021 में उसका पासपोर्ट बना। प्रिंस खान ने हैदर अली के नाम से पासपोर्ट बनवाया था।
हालांकि, बाद में पुलिस ने प्रिंस का पासपोर्ट रद्द करवा दिया है। स्थिति है कि अब वह जहां है वहां से कहीं जा नहीं सकता है, पर सच्चाई है कि धनबाद छोड़ कर जा चुका है।
यह भी पढ़ें: फिर से थमेंगे ट्रेनों के पहिए: 20 सितंबर से शुरू होने जा रहा रेल रोको आंदोलन, TMC ने समर्थन देने से किया इंकार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।