हाइवे किनारे के अस्पताल 'बदहाल': कर्मचारियों के साथ डॉक्टर भी ले रहे थे खर्राटे, दवाई के नाम पर मिली सिर्फ रुई
दैनिक जागरण की टीम जब इन अस्पतालों का मुआयना करने पहुंची तो सारे के सारे दावे झूठे साबित होते नजर आए क्योंकि हाइवे किनारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में न तो डॉक्टरों की टीम है न दवाई व इलाज की पर्याप्त व्यवस्था है।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 28 Dec 2022 10:53 AM (IST)
जागरण संवाददाता, धनबाद। सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करने के लिए राज्य सरकार के अधिकारियों और मंत्रियों ने हाल ही में बैठक कर बड़े-बड़े दावे किए थे। साथ ही सभी जिलों के उपायुक्त को अपने जिले में सड़क हादसे में घायल व्यक्तियों के उपचार की बेहतर व्यवस्था करने को कहा था। इसके बाद धनबाद के उपायुक्त संदीप सिंह ने भी सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य मार्ग पर स्थित सभी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र को चौबीसों घंटे खुले रखने और एक चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति वहां किए जाने का आदेश दिया।
दैनिक जागरण की टीम ने की पड़ताल
स्वास्थ्य विभाग ने भी इस पर हामी भरी और सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लेने का दावा किया। इस दावे के बाद सोमवार की रात जब दैनिक जागरण की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित अस्पतालों का जायजा लिया, तो उन्हें इस दौरान किसी भी केंद्र में घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं दिखी।
गोविंदपुर सीएचसी में रात्रि पाली के चिकित्सक गायब
टीम सोमवार की रात 10.10 बजे जब गोविंदपुर सीएचसी पहुंची तो वहां सिर्फ दो कर्मचारी ही मिले। एक ने खुद को ड्रेसर व दूसरे ने सुरक्षाकर्मी बताया। यहां रात्रि पाली में डा. रोहित नाथ की ड्यूटी थी, पर वह केंद्र में नहीं थे। फोन करने पर कहा खाना खाने आए हैं, 20 मिनट में पहुंचते हैं।चंद्रावती अस्पताल में मिले सिर्फ वार्ड ब्वाय और नर्स
बरवाअड्डा स्थित चंद्रावती अस्पताल में रात 10.40 बजे पूछताछ करने पर एक वार्ड ब्वाय सामने आया। जब उनसे कहा कि इमरजेंसी है, चिकित्सक को दिखाना है तो उन्होंने पहले नर्स द्वारा देखने की बात कही। कहा-नर्स के देखने के बाद ही चिकित्सक मरीज को देखेंगे।
तोपचांची का पुराना सीएचसी बंद, अंदर शराब की बोतलें
तोपचांची के पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी ताला लगा मिला। केंद्र का स्थानांतरण होने के बाद अधिकारियों ने भी इस पर ध्यान देना बंद कर दिया। आलम यह है कि केंद्र में जहां-तहां शराब की बोतलें फेंकी हुई मिली। वहीं यहां शराबियों का अड्डा बन गया है।राजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शाम में ही लग गया ताला
टीम जब राजगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तो वहां ताला लटका मिला। इस दौरान बगल से गुजर रहे एक दुकानदार ने बताया कि यहां हर दिन शाम में ही ताला लग जाता है। एक-दो चिकित्सक के भरोसे ही यह केंद्र चल रहा है। उन्होंने बताया कि यहां सिर्फ मरीजों को रेफर किया जाता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।