डाकघर की यह पाॅलिसी आपके पूरे परिवार के लिए बनेगी सहारा... हादसा हुआ तो मिलेंगे 10 लाख रुपये
डाकघर के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के अधीन अब जनरल बीमा की भी शुरुआत की गई है। अब इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आइपीपीबी) के खाते के तहत 299 व 399 रुपये में दुर्घटना बीमा कराया जा रहा है। इससे आश्रितों को 10 लाख रुपये तक की बीमा का लाभ मिलेगा।
By JagranEdited By: Deepak Kumar PandeyUpdated: Thu, 29 Sep 2022 11:37 AM (IST)
जागरण संवाददाता, धनबाद: डाकघर के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के अधीन अब जनरल बीमा की भी शुरुआत की गई है। अब इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आइपीपीबी) के खाते के तहत 299 व 399 रुपये में दुर्घटना बीमा कराया जा रहा है। इससे खाताधारक की हादसे में मौत पर आश्रितों को 10 लाख रुपये तक की बीमा का लाभ मिलेगा। अभी तक डाक विभाग में बीमा की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। धनबाद में नई व्यवस्था में अब तक 165 लोगों ने बीमा के लिए अपना पंजीयन कराया है।
यह बीमा डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाता रखने वाले खाताधारकों का ही हो सकेगा। जिले के उप डाकघर में यह सुविधा उपलब्ध है। सभी पोस्ट मास्टर को आईडी दी गई है, ताकि लोगों का बीमा तुरंत किया जा सके।399 रुपये के बीमा पर मिलेगा यह लाभ
इस बीमा के अंतर्गत 399 रुपये के वार्षिक प्रीमियम पर बीमित व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु पर आश्रितों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, स्थायी रूप से पूर्ण दिव्यांगता, आंशिक दिव्यांगता, दुर्घटनावश अंग विच्छेद व पैरालिसिस होने पर 10 लाख का कवरेज, दुर्घटनावश चिकित्सा व्यय आइपीडी 60 हजार तक नियत या वास्तविक दावा, दुर्घटना चिकित्सा व्यय ओपीडी 30 हजार तक नियत या वास्तविक दावा, शिक्षा लाभ में अधिकतम दो पात्र बच्चों के लिए बीमित राशि का 10 फीसद या एक लाख मिलेगा। वहीं अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान दैनिक नकद डेली कैश एक हजार प्रतिदिन 10 दिनों तक, परिवार के लिए परिवहन संबंधी लाभ 25 हजार या वास्तविक, अंतिम संस्कार संबंधी लाभ पांच हजार या वास्तविक मिलेगा।
299 में जनरल बीमा का लाभ
इसके अंतर्गत दुर्घटनावश मृत्यु पर आश्रितों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, स्थायी रूप से पूर्ण दिव्यांगता, स्थायी रूप से आंशिक दिव्यांगता, दुर्घटनावश अंग-विच्छेद और पैरालिसिस पर 10 लाख, दुर्घटनावश चिकित्सा व्यय आइपीडी 60 हजार तक नियत या वास्तविक दावा, दुर्घटनावश चिकित्सा व्यय ओपीडी में 30 हजार तक नियत या वास्तविक दावा।
जनरल बीमा की नई सुविधा
धनबाद स्थित इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रबंधक प्रीतम कुमार बताते हैं कि डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाता धारकों को जनरल बीमा की यह सुविधा दी जाएगी। वह चाहे तो 399 या 299 रुपये का जनरल बीमा करा सकते हैं। इसके तहत दुर्घटना में मृत्यु पर आश्रितों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। उन्होंने बताया कि धनबाद जिले में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के तहत 35 हजार उपभोक्ता हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।