Move to Jagran APP

Top Dhanbad News of the day, Tue, December 10, 2019, नमो-रागा का 'मेगा शो', पीएमसीएच का निरीक्षण, दाह संस्कार में फायरिंग, ठंड से राहत, ट्रेनें प्रभावित

कोयलांचल और संथाल में नमो-रागा का मेगा शो। एनएसजी ने पीएमसीएच का निरीक्षण किया। दाह संस्कार के दौरान फायरिंग। ठंड से राहत की संभावना। ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेनें प्रभावित।

By Sagar SinghEdited By: Updated: Tue, 10 Dec 2019 06:29 PM (IST)
Hero Image
Top Dhanbad News of the day, Tue, December 10, 2019, नमो-रागा का 'मेगा शो', पीएमसीएच का निरीक्षण, दाह संस्कार में फायरिंग, ठंड से राहत, ट्रेनें प्रभावित
धनबाद, जेएनएन। नमो और रागा के बीच वार-पलटवार के 'मेगा शो' को लेकर कोयलांचल और संथाल के लोगों में काफी उत्साह है। इधर, पीएम मोदी के धनबाद दौरे को लेकर एनएसजी ने पीएमसीएच का निरीक्षण किया। श्मशान घाट पर दाह संस्कार के दौरान फायरिंग से भगदड़ मच गई। कोयलांचल के लोगों को अगले दो-तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की संभावना है। बुधवार को मेन लाइन पर ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। 

फिर होगा नमो और रागा के बीच वार-पलटवार का 'मेगा शो'

पीएम नरेंद्र मोदी (नमो) पर पलटवार करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (रागा) ने उनके ही रास्ते पर चलने का निर्णय लिया है। एक बार फिर दोनों एक ही दिन 12 दिसंबर को झारखंड के चुनावी रण में उतरेंगे। मोदी धनबाद में होंंगे तो राहुल राजमहल में। इसको लेकर झारखंड के कोयलांचल और संताल का चुनावी माहाैल शिखर पर है। इस राजनीतिक वार-पलटवार के मेगा शो को लेकर जनता में खासा उत्साह है। 

एनएसजी ने पीएमसीएच का किया निरीक्षण, ब्लड बैंक में विशेष ग्रुप का खून रिर्जव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद दौरे को लेकर पीएमसीएच में हाई अलर्ट पर है। एनएसजी व खुफिया विभाग की एक टीम ने मंगलवार की देर शाम पीएमसीएच का निरीक्षण किया। साथ ही अधीक्षक डॉ एके चौधरी से चिकित्सकीय सेवा से संबंधित जानकारी ली। अस्पताल के ब्लड बैंक में विशेष ग्रुप का खून रिर्जव रखा गया है।

श्मशान घाट पर दाह संस्कार में सुरेश हत्याकांड के गवाह ने चलाई गोली

मोहलबनी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए शोकमग्न लोग खड़े थे। तभी अचानक फायरिंग शुरू होने से भगदड़ मच गई। इस घटना को लेकर जितनी मुंह, उतनी बातें हो रही हैं। सुदामडीह पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है। इस मामले में निजी बॉडीगार्ड मनसुख झा ने कोल किंग सुरेश सिंह हत्याकांड के चश्मदीद देवेंद्र सिंह के खिलाफ सुदामडीह थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

कोयलांचल में ठंड से राहत का अनुमान, 2-3 डिग्री तक चढ़ेगा रात का पारा

अगले दो-तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की संभावना है। खास तौर पर रात का तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ने की संभावना मौसम विभाग में जताई है। इसके साथ ही अगले दो-तीन दिनों में राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से में हल्की बारिश का भी अनुमान है।

बुधवार को मेन लाइन पर ट्रैफिक ब्लॉक के कारण प्रभावित रहेंगी ट्रेनें

बिहार के झाझा स्टेशन के पास बुधवार को रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। सुबह 6.45 से 10.45 तक ब्लॉक के कारण मंगलवार की रात हटिया से खुलने वाली हटिया पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एक घंटे लेट से खुलेगी। रात 10 के बजाय 11 बजे खुलने से बुधवार तड़के लेट से आएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।