Top Dhanbad News of the Day, 10th June 2020, कोरोना जांच में तेजी, डाकघर घोटाला, शव मिलने से सनसनी, सड़क निर्माण, रेलवे स्टेशन
डाकघर से 10 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में पुराना बाजार शाखा के एएसएम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। इसके बाद वित्तीय लेनदेन से संबंधित तमाम कार्य वापस ले लिया गया है।
By Sagar SinghEdited By: Updated: Wed, 10 Jun 2020 08:26 PM (IST)
धनबाद, जेएनएन। धनबाद में अब तेजी से कोरोना जांच हो सकेगी। डाकघर से 10 करोड़ रुपये के घोटाला मामले में पुराना बाजार शाखा के एएसएम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। भूली मोड़ के पास खड़ी एक मारुति वैन में एक व्यक्ति का शव मिला। DAV स्कूल से रेलवे स्टेशन तक की सड़क 28 तक बनकर तैयार हो जाएगी। रेलवे ने धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर को खोलने का संकेट दिया है।
अब तेजी से हो सकेगा कोरोना जांच : धनबाद में अब तेजी से कोरोना जांच हो सकेगी। एक से दो दिन के अंदर जांच रिपोर्ट आ जाएगी। इसके लिए जांच में ट्रू नेट मशीन (Trunet machine installed in PMCH) का सहयोग लिया जाएगा। पहले कोरोना जांच रिपोर्ट आने में एक से दो सप्ताह का समय लग रहा था। दूसरी तरफ मंगलवार का दिन धनबाद के लिए मंगलकारी रहा। इस दिन एक भी कोरोना केस नहीं मिला।10 करोड़ के घोटाले में एएसएम पर केस : डाकघर में मंथली इनकम स्कीम (एमआइएस) के नाम पर लाभुकों से करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में लंबे समय के बाद आखिर प्राथमिकी दर्ज हुई है। प्रधान डाकघर प्रबंधन ने पुराना बाजार शाखा के एएसएम इकबाल हुसैन के खिलाफ धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। इसके बाद वित्तीय लेनदेन से संबंधित तमाम कार्य वापस ले लिया गया है। दूसरी ओर घोटोले की आरोपित एजेंसी आशा देवी को लेकर उपायुक्त को पत्र लिखा है, जिसमें सहकारिता विभाग से एजेंसी को रद करने की अपील की गई है।
मारुति वैन में मिला अधेड़ का शव : नया बाजार भूली मोड़ के पास बुधवार को कई सालों से खड़ी एक मारुति वैन के अंदर एक व्यक्ति का शव मिला है। उसके सिर पर पत्छर से वार करके हत्या की गई है। कार के अंदर ही उसके सिर पर पत्थर से वार कर घटना को अंजाम दिया गया है। व्यक्ति का नाम मोहम्मद हसीर खान (55) बताया जा रहा है। वह कबाड़ी चुनने का काम किया करता था। बताया जाता है कि रात में वह मारुति वैन के अंदर ही सोया करता था। वैन के अंदर चारों तरफ खून के छींटे मिले हैं।
28 तक बनकर तैयार हो जाएगी DAV स्कूल से रेलवे स्टेशन तक की सड़क : डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने बुधवार को धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर डीएवी स्कूल तक बन रही सड़क निर्माण योजना का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सहायक अभियंता से अब तक हुए काम की जानकारी ली। डीआरएम ने 28 जून तक सड़क निर्माण का काम पूरा करने का लक्ष्य दिया है। इस दौरान सड़क निर्माण के साथ-साथ डिवाइडर में पौधरोपण भी किया जाएगा। बिजली के खंभे लगाने काम भी पूरा कर लेने को कहा गया है।
रेलवे स्टेशन का दक्षिणी छोर खोलने का संकेत : धनबाद होकर यात्री ट्रेनों का चलना शुरू होने के बाद भी रेलवे ने धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर से होकर यात्रियों का प्रवेश बंद रखा है। सिर्फ उत्तरी छोर यानी मेन एंट्रेंस से ही यात्रियों की आवाजाही हो रही है। प्लेटफॉर्म एक से तीन तक ही खोले गए हैं। चार से आठ नंबर प्लेटफार्म फिलहाल बंद है। एक जुलाई से दक्षिणी छोर से होकर यात्रियों की आवाजाही शुरू हो सकती है। रेलवे ने इसके संकेत दे दिए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।