Top Dhanbad News of the day, Fri, November 22, 2019, नामांकन शुरू, भाजपा नेता की पिटाई, मानवता शर्मसार, प्रशिक्षण केंद्र पर गोइठा, अभियंताओं की लापरवाही
विस चुनाव के लिए नामांकन शुरू। भाजपा नेता की पिटाई। सड़क के किनारे बीमारी से तड़पते हुए मजदूर की मौत। प्रशिक्षण केंद्र में थापा जा रहा गोइठा। अभियंताओं की लापरवाही उजागर।
By Sagar SinghEdited By: Updated: Fri, 22 Nov 2019 06:41 PM (IST)
धनबाद, जेएनएन। धनबाद जिले के छह विधानसभा सीटों के लिए आज से नामांकन का दौर शुरू हो गया। रागिनी सिंह की सभा में एक युवक ने भाजपा नेता श्रवण राम की जमकर पिटाई कर दी। भूली के बी ब्लॉक का मजदूर हरीशचंद्र सड़क के किनारे बीमारी से तड़पते हुए मर गया। बेरोजगारों के लिए बने प्रशिक्षण केंद्र में गोइठा थापा जा रहा है। पुल धराशायी होने में अभियंताओं की लापरवाही उजागर हुई है।
धनबाद के छह विधानसभा सीटों के लिए नामांकन शुरूधनबाद की छह विधानसभा सीटों के लिए चौथे चरण में 16 दिसंबर को मतदान होना है। इसके लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी हो गई। इसी के साथ ही नामांकन पत्र जमा होने की प्रक्रिया शुरू हो गई। 29 नवंबर तक नामांकन पत्र जमा लिए जाएंगे। जिला निर्वाचन आयोग ने इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली है।
रागिनी की सभा में भाजपा नेता की पिटाईझरिया विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह की भालगोरा दो नंबर शिव मंदिर के पास गुरुवार की शाम नुक्कड़ सभा हुई। सभा के दौरान वहीं का रहनेवाला त्रिभुवन वर्मा उर्फ टीपू वर्मा सभा में पहुंचा। त्रिभुवन ने पहुंचते ही भाजपा नेता श्रवण राम की जमकर पिटाई कर दी। यह देखकर प्रत्याशी रागिनी सिंह और वहां उपस्थित भाजपा के लोग अवाक रह गए।
मृत शरीर को कफन भी नहीं हुआ नसीबभूली के बी ब्लॉक का मजदूर हरीशचंद्र सड़क के किनारे बीमारी से तड़पते हुए मर गया। लोग आते-जाते उसे देखते रहे, लेकिन उसके मृत शरीर को कफन भी नसीब नहीं हुआ। लोगों ने उसे आलू-प्याज के बोरे से ढंककर फुर्सत पा ली। यह तस्वीर सभ्य समाज के मुंह पर कालिख है।बेरोजगारों के लिए बने प्रशिक्षण केंद्र में थापा जा रहा गोइठा
बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर वर्ष 2003 में निरसा में मिनी बीआइटी भवन का निर्माण किया गया था। बेरोजगारों को प्रशिक्षण तो नहीं मिला, लेकिन महिलाओं के गोइठा (गोबर के उपले) थापने का काम जरूर आ रहा है। मिनी बीआइटी भवन बनाने के बाद चौथी बार विधानसभा का चुनाव संपन्न होने जा रहा है।पुल धराशायी होने में अभियंताओं की लापरवाही उजागर
धनबाद व बोकारो की ग्रामीण सड़कों को जोड़ने के लिए नूतनडीह व कुम्हरी बस्ती के बीच दामोदर नदी पर बन रहे पुल के धराशायी होने की घटना ने इसकी देख रेख कर रहे अभियंत्रण विभाग पर सवाल खड़े किए हैं। यह पुल ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल की ओर से बन रहा था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अभियंताओं की लापरवाही से यह पुल धराशायी हुआ। यदि वे मानकों का पालन कर पुल बनवाते तो वह नहीं गिरता।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।