Move to Jagran APP

Top Dhanbad News of the day, Tue, 25 February 2020, धनबाद में बारिश, 29 को आएंगे राष्ट्रपति, ढुलू को राहत नहीं, हत्याकांड में उम्रकैद, पीएमसीए

तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। राष्ट्रपति 29 को देवघर आएंगे। ढुलू को कोर्ट से राहत नहीं मिली। छात्रा हत्याकांड मामले में उम्रकैद। पीएमसीए को पांच करोड़ रुपये मिले।

By Sagar SinghEdited By: Updated: Tue, 25 Feb 2020 06:51 PM (IST)
Hero Image
Top Dhanbad News of the day, Tue, 25 February 2020, धनबाद में बारिश, 29 को आएंगे राष्ट्रपति, ढुलू को राहत नहीं, हत्याकांड में उम्रकैद, पीएमसीए
धनबाद, जेएनएन। कोयलांचल व आसपास के जिलों में मंगलवार की शाम तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 फरवरी को  बाबा बैद्यनाथ का दर्शन करने देवघर आएंगे। डोमन महतो पर जानलेवा हमला और उनकी भाभी के साथ दुर्व्यवहार के मुकदमे में विधायक ढुलू महतो को कोर्ट से राहत नहीं मिली। इकतरफा प्यार में सनकी ट्यूटर को कोर्ट ने आजीवन जेल की सजा सुनायी है। पीएमसीए के लिए मुख्यालय ने पांच करोड़ रुपये आवंटन किया है। 

Weather Update : तेज हवाओं के साथ जमकर हुई बरिश; बोकारो में गिरे ओले

कोयलांचल व आसपास के इलाकों में मंगलवार की शाम तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई। इससे मौसम का मिजाज बदल गया। जिसके कारण पिछले करीब 10 दिनों से बसंत का लुत्फ उठा रहे शहरवासी एक बार फिर स्वेटर-जैकेट में आ गये। वहीं, बोकारो में बारिश के बीच आले भी गिरें। शाम को हुई भारी बारिश के बीच जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। बदले मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

29 को बाबा दरबार में आएंगे राष्ट्रपति कोविंद

आगामी 29 फरवरी को राष्ट्रपति के संभावित देवघर आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। इस सिलसिले में सोमवार को उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान कार्यक्रम की रणनीति तैयार की गई। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रपति के देवघर आगमन के पश्चात बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूरी विधि विधान से पूजा-अर्चना कराई जाएगी।

विधायक ढुलू को कोर्ट से झटका, पुलिस से केस डायरी तलब 

चिटाही के डोमन महतो पर जानलेवा हमला करने और उनकी भाभी के साथ दुव्र्यवहार के मुकदमे में ढुलू महतो को अदालत से राहत नहीं मिली। इस केस में ढुलू महतो ने अग्र्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी। मंगलवार को सुनवाई के दौरान अधिवक्ता ने कई बार वारंट पर स्थगन का अदालत से अनुरोध किया। उसे अस्वीकार कर दिया गया। पुलिस को दस दिन में इस मुकदमे की केस डायरी अदालत में देने का निर्देश दिया गया। केस डायरी मिलने के बाद सुनवाई होगी।

इकतरफा प्यार में सनकी ट्यूटर को आजीवन जेल की सजा

मटकुरिया घूरनी जोरिया में हुई 11वीं की छात्रा की हत्या के मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश धनबाद राजीव कुमार सिन्हा की अदालत ने सनकी आशिक सुलेख कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है। साथ ही 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि हत्यारे को अंतिम सांस तक जेल में रहना पड़ेगा, ताकि अपने किए पर पछतावा हो। छात्रा हत्याकांड में अदालत ने 22 फरवरी को आरोपित को दोषी करार दिया था। 

आउटसोर्सिंग पर खर्च के लिए पीएमसीएच को मिले 5 करोड़

पीएमसीए के लिए मुख्यालय ने पांच करोड़ रुपये आवंटन किया है। तीन करोड़ रुपये अस्पताल पर खर्च किए जाएंगे। वही दो करोड़ रुपये कॉलेज पर खर्च किए जाएंगे। बता दें कि पीएमसीएच में मैनपावर, सफाई और सुरक्षा तीनों आउटसोर्सिंग पर है। तीनों के लिए अलग-अलग एजेंसी यहां कार्यरत है। 15 माह से आउटसोर्सिंग को आवंटन नहीं हो पा रहा था। अब जाकर आउटसोर्सिंग एजेंसियों को आवंटन मिला है।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।