Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस की जगह चलेगी नई स्पेशल ट्रेन, देना होगा अधिक किराया

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 02:01 PM (IST)

    भारी बारिश और कठुआ-माधोपुर के बीच ब्रिज मिसअलाइंमेंट के कारण जम्मूतवी जाने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इनमें कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस और टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस प्रमुख हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने जम्मूतवी-कोलकाता के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इस स्पेशल ट्रेन में सामान्य ट्रेनों की तुलना में 200 से 710 रुपये तक अधिक किराया लगेगा।

    Hero Image
    जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस की जगह नई स्पेशल ट्रेन की घोषणा

    जागरण संवाददाता, धनबाद। भारी बारिश से पहले ट्रैक पर जमाव और अब कठुआ से माधोपुर के बीच ब्रिज के मिसअलाइंमेंट के कारण जम्मूतवी तक जानेवाली ट्रेनें प्रभावित हैं।

    कोलकाता- जम्मूतवी एक्सप्रेस, जम्मूतवी- धनबाद स्पेशल, टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस और जम्मूतवी- संबलपुर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें 31 अगस्त को रद कर दी गई हैं।

    जम्मू से वापसी में जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस को अंबाला कैंट से चलाने की घोषणा हुई है। 31 अगस्त की जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस एक सितंबर को अंबाला कैंट से चलेगी।

    एक सितंबर को भी जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस के रद होने की संभावना है। इसके मद्देनजर रेलवे ने जम्मूतवी- कोलकाता के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

    03152 जम्मूतवी - कोलकाता स्पेशल 31 अगस्त को दोपहर दो बजे जम्मूतवी से रवाना होगी। कठुआ, पठानकोट कैंट, मुकेरिया, दसुया, जालंधर कैंट, फगवाड़ा, लुधियाना, खन्ना, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला सिटी, अंबाला कैंट, सहारनपुर, रुड़की, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, रोजा, बालामऊ, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या कैंट,  अयोध्या धाम, शाहगंज, जौनपुर, वाराणसी, डीडीयू, सासाराम, डेहरी आन सोन, गया, गझंडी, कोडरमा होकर दो सितंबर की सुबह 5:45 पर गोमो एवं 6:20 पर धनबाद आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं आसनसोल, रानीगंज, अंडाल, दुर्गापुर, पानागढ़, बर्द्धमान, कमारकुंडू व दक्षिणेश्वर होकर दोपहर 12 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

    200 से 710 रुपये तक ज्यादा चुकाना होगा किराया

    जम्मूतवी एक्सप्रेस में जम्मूतवी से धनबाद तक स्लीपर में 750, थर्ड एसी इकोनामी में 1740, थर्ड एसी में 1850 और सेकंड एसी में 2665 रुपये किया लगता है।

    स्पेशल ट्रेन में स्लीपर में 950, थर्ड एसी इकोनॉमी 2300, थर्ड एसी 2415 तो सेकंड एसी में 3375 रुपये चुकाना होगा। यानी प्रत्येक यात्री को स्लीपर में श्रेणी में 200 तो सेकंड एसी के लिए 710 रुपये तक अधिक चुकाना होगा।

    ब्रिज के मिसअलाइंमेंट होने की जानकारी साझा कर रेलवे ने नियमित मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया है। पर अधिक किराए वाली स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी से ही चलाई जाएगी।

    comedy show banner