Move to Jagran APP

Train Cancel: यात्रियों की परेशानी 30 तक बरकरार, PDDU तक चलेंगी वाराणसी जाने वाली ट्रेनें; कई इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द

Indian Railway वाराणसी जाने वाले लोगों की परेशानी बरकरार रहेगी। दरअसल 23 अक्टूबर तक कई ट्रेनों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक चलाने की घोषणा की गई थी। अब इस समयसीमा को बढ़ा दिया गया है। अब 30 तक वाराणसी जाने वाली कई ट्रेनें पीडीडीयू तक चलेंगी। इसके साथ ही कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Tue, 24 Oct 2023 02:41 PM (IST)
Hero Image
Train Cancel: यात्रियों की परेशानी 30 तक बरकरार, PDDU तक चलेंगी वाराणसी जाने वाली ट्रेनें; कई इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द
जागरण संवाददाता, धनबाद। दुर्गा पूजा के बाद भी यात्रियों की परेशानी कम नहीं होने वाली है। पहले 23 अक्टूबर तक वाराणसी जाने वाली कई ट्रेनों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक चलाने की घोषणा की गई थी।

अब 30 अक्टूबर तक ट्रेने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक ही जाएंगी और वहीं से लौटेंगी। इनमें धनबाद होकर चलने वाली आसनसोल वाराणसी एक्सप्रेस और बरकाकाना वाराणसी पैसेंजर भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक ही चलेंगी।

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वाराणसी के यार्ड में ट्रेनों के हैवी कंजेशन के मद्देनजर ट्रेनों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक चलाया जाएगा।

इन तिथियों में होगा बदलाव

  • 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आसनसोल से खुलने वाली 13553 आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक जाएगी।
  • 24 से 31 अक्टूबर तक वाराणसी से खुलने वाली 13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय से चलेगी।
  • 24 से 30 अक्टूबर तक बरकाकाना से खुलने वाली 03359 बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक चलेगी।
  • 24 से 31 अक्टूबर तक वाराणसी से खुलने वाली 03360 वाराणसी-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से चलेगी।

रद्द की गई ट्रेनें

  • 13343 वाराणसी शक्तिनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस 24 से 30 अक्टूबर तक रद्द
  • 13344 शक्तिनगर -वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस 24 से 30 अक्टूबर तक रद्द
  • 13345 वाराणसी -सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस 24 से 30 अक्टूबर तक रद्द
  • सिंगरौली - वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस 24 से 30 अक्टूबर तक रद्द
ये भी पढ़ें -

Jharkhand Weather: आज जलने से पहले भीग सकता है रावण, मौसम साथ देने के मूड में नहीं; अलर्ट जारी

Deoghar Accident: देवघर में दशहरे की सुबह बड़ा हादसा; मासूम समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।