Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

चिल्ड्रेन पार्क में राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि

जासं झरिया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का शहादत दिवस झरिया नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से

By JagranEdited By: Updated: Sat, 30 Jan 2021 07:39 PM (IST)
Hero Image
चिल्ड्रेन पार्क में राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि

जासं, झरिया : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का शहादत दिवस झरिया नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से चिल्ड्रेन पार्क में शनिवार को मनाया गया। गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कांग्रेस के लोगों ने रघुपति राघव राजा राम भजन गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि शमशेर आलम व झरिया नगर अध्यक्ष अशोक वर्णवाल सहित मौके पर मुख्तार खान, प्रमोद चंद्रवंशी, महेश शर्मा, रत्नेश यादव, राजा अंसारी, रमाकांत यादव, विनोद शर्मा, श्याम सुंदर, मीर फिरोज, राजेश, प्रीति, सुमन देवी आदि थे। चिल्ड्रेन पार्क में झरिया विधानसभा कांग्रेस प्रभारी प्रीतम रवानी, कमल शर्मा आदि ने भी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। डिगवाडीह में भी झामुमो की ओर से महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर मदन राम, शाने रहमत, झाकोमयू के दिलीप कुमार रवानी आदि थे।

-----------------

डीएवी स्कूल सिदरी में राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि मनी

संस, सिदरी : डीएवी पब्लिक स्कूल सिदरी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शनिवार को मनाई गई।

इस अवसर पर अर्पणा मुखर्जी, जीवन किशोर श्रीवास्तव, बृज किशोर द्विवेदी, मो शमशाद व पीसी मोदी ने भजन गाए। प्राचार्य आशुतोष कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी आज भी जन-जन के प्रेरणास्त्रोत हैं। मौके पर अमित कुमार, संदीप कुमार, राजीव रंजन सिंह, प्रजेश चौबे, रंजन कुमार, राहुल वर्मा अभिजित दत्ता थे।

--------------

मैथन व चिरकुंडा में शहीदों को किया गया याद

मैथन/ चिरकुंडा : भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने और अपना बलिदान देने वाले शहीदों की याद में शनिवार को मैथन डीवीसी के प्रशासनिक भवन व चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय में दो मिनट का मौन रखा गया। मौके पर डीवीसी के वरीय मुख्य अभियंता सत्यव्रत बनर्जी, उप महाप्रबंधक रूद्र प्रताप सिंह, ए चक्रवर्ती, एनके वर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष डबलू बाउरी, उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी एमएन मंसूरी, सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन सहित वार्ड पार्षद व कर्मी मौजूद थे।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर