Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दून एक्सप्रेस से धनबाद स्टेशन पर 12 लाख के कछुए बरामद

दून एक्सप्रेस के धनबाद स्टेशन से गुजरने के दाैरान जीआरपी के जवान बोगी के अंदर जांच कर रहे थे। सीट के नीचे छुपाकर रखी गई बोरियों पर नजर गई तो जवानों ने पूछताछ की।

By mritunjayEdited By: Updated: Mon, 04 Feb 2019 04:23 PM (IST)
Hero Image
दून एक्सप्रेस से धनबाद स्टेशन पर 12 लाख के कछुए बरामद
धनबाद, जेएनएन। देहारादून से चलकर हावड़ा को जानेवाली दून एक्सप्रेस से सोमवार तड़के धनबाद जीआरपी ने करीब साै कछुए बरामद किए। ये कछुए जूट के बोरे में बंद कर जनरल बोगी की सीट के नीचे रखे गए थे। जीआरपी ने बरामद किए गए कछुओं को वन विभाग के हवाले कर दिया है। 

दून एक्सप्रेस के धनबाद स्टेशन से गुजरने के दाैरान जीआरपी के जवान बोगी के अंदर जांच कर रहे थे। सीट के नीचे छुपाकर रखी गई बोरियों पर नजर गई तो जवानों ने पूछताछ की। किसी भी यात्री ने बोरियों पर दावेदारी नहीं की। जांच की गई तो अंदर में कछुए मिले। जीआरपी ने धनबाद स्टेशन पर कछुओं से भरी बोरियों को ट्रेन से नीचे उतार लिया। सुबह कछुओं को वन विभाग के हवाले कर दिया गया। 

वन विभाग के वनपाल राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि ये सभी कछुआ गंगा नदी में पाये जाते हैं। कछुओं को जाैनपुर से हावड़ा भेजा जाता है। बरामद कछुओं की कीमत 12 लाख बताई जा रही है।