झारखंड के फुटपाथ दुकानदारों को कैसे मिलेगा पीएम स्वनिधि योजना का लाभ, सीधे खाते में आएंगे 10 से 50 हजार
Pradhan Mantri Swanidhi Yojana के अंतर्गत फुटपाथ दुकानदारों को दस से 50 हजार लोन देने का लक्ष्य रखा गया है ताकि ये अपने बिजनेस को खड़ा कर सके और ये आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकेंगे। इस योजना के तहत धनबाद के 18 हजार फुटपाथ दुकानदारों को लोन देने का लक्ष्य रखा गया है। यह राशि सीधे इनके बैंक अकाउंट में चली जाएगी।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Thu, 21 Sep 2023 07:54 PM (IST)
जागरण संवाददाता, धनबाद। Pradhan Mantri Swanidhi Yojana : प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत फुटपाथ दुकानदारों को रोजगार खड़ा करने के लिए दस से 50 हजार रुपये तक ऋण दिया जा रहा है। धनबाद के 18 हजार फुटपाथ दुकानदारों को लोन देने का लक्ष्य रखा गया है। फुटपाथ दुकानदारों के खाते में लोन की राशि भेजी जाएगी।
लेन-देन ठीक रहा तो बैंक से और मिलेगा लोन
सिटी मिशन मैनेजर सुमित कुमार ने बताया कि फुटपाथ दुकानदारों को आर्थिक रूप से मजबूत और दुकान संचालन में मदद करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना स्कीम के तहत 10-10 हजार रुपये का ऋण देने का प्राविधान है।
जो वेंडर कमाकर बैंक को लिया गया 10 हजार रुपये का ऋण लौटा देंगे, उन्हें बैंक की ओर से दोबारा 20 हजार रुपये का ऋण मिलेगा।
इतने दुकानदारों को अब तक मिल चुका लाभ
अगर वेंडरों का लेन-देन बैंक से ठीक रहा, तो ऐसे वेंडरों को 50 हजार रुपये तक का ऋण दिया जा सकेगा। अभी तक लगभग 300 लाभुकों को ऋण दिया जा चुका है।पांचों अंचल धनबाद, सिंदरी, झरिया, कतरास और छाताटांड़ अंचल से नौ हजार फुटपाथ दुकानदारों ने ऋण के लिए आवेदन किया था। लक्ष्य के अनुरूप इसे बढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कोरोना के बाद अब इस बीमारी की चपेट में आ रहे लोग, रात में रह रही बेचैनी, दिन में काम करना हो रहा मुश्किल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।