Move to Jagran APP

बिल बढ़ाने के लिए माैत के बाद भी डॉक्टर कर रहे थे इलाज, एंबुलेंस ड्राइवर ने खोला राज तो जालान अस्पताल में हंगामा Dhanbad News

बरमसिया हरि नारायण कॉलोनी निवासी रवीन्द्र प्रसाद सिंह को ब्रेन हेमरेज के इलाज के लिए 6 मार्च से जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें आइसीयू में रखा गया था।

By MritunjayEdited By: Updated: Mon, 16 Mar 2020 09:26 AM (IST)
Hero Image
बिल बढ़ाने के लिए माैत के बाद भी डॉक्टर कर रहे थे इलाज, एंबुलेंस ड्राइवर ने खोला राज तो जालान अस्पताल में हंगामा Dhanbad News
धनबाद, जेएनएन। बरटांड़ बस स्टैैंड के पास स्थित जालान अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि मरीज की मौत होने के बाद भी बिल बढ़ाने के लिए उसे आइसीयू में रखा गया था। परिजनों के हंगामे के बाद अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामला शांत कराया। करीब ढाई घंटे तक हंगामा चला। प्रबंधन की ओर से परिजनों को अस्पताल बिल में 25 फीसद की रियायत दी गई, जिसके बाद परिजन शव को लेकर गए। 

बरमसिया हरि नारायण कॉलोनी निवासी रवीन्द्र प्रसाद सिंह को ब्रेन हेमरेज के इलाज के लिए 6 मार्च से जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें आइसीयू में रखा गया था। रविवार सुबह 12.30 बजे रवींद्र प्रसाद को चिकित्सकों ने जांच हेतु वेंटिलेटर से बाहर निकाला। इस दाैरान एंबुलेंस ड्राइवर ने छूटे ही बता दिया कि मरीज की तो माैत हो चुकी है। इसके बाद परिजन उखड़ गये। मृतक के बेटे भोला सिंह ने आरोप लगाया कि आइसीयू में रवींद्र प्रसाद को एयर देकर शरीर को चला रहे थे। अस्पताल प्रबंधन ने बिल बढ़ाने के लिए मौत का राज छुपाये रखा। रवींद्र प्रसाद हाउसिंग कॉलोनी स्थित सीए डीएन सिन्हा के यहां काम करते थे। 

इधर, रवींद्र प्रसाद की मौत की सूचना पर परिजन अस्पताल में हंगामा करने लगे। कॉलनी वासी भी जुटने लगे और हंगामा शुरू कर दिया। लोगों की भीड़ का आक्रोश देखकर प्रबंधन ने स्थानीय थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। धनबाद थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और हंगामा शांत किया। 

परिजनों का आरोप बेबुनियाद है। मरीज जब अस्पताल आया था तो उसकी स्थिति काफी खराब थी। उसे ब्रेन हेमरेज हो गया था। बीपी 215/165 था। हमारे न्यूरो सर्जन ने बचाने की काफी कोशिश की।परिजनों ने बेवजह हंगामा किया। 

-डॉ. सी राजन, इंचार्ज, एशियन जालान अस्पताल। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।