Move to Jagran APP

धनबाद के अस्पताल में महिला की मौत पर बवाल, ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा; डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

धनबाद के नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। इसके बाद घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने अस्पताल परिसर में डॉक्टरों की इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर हंगामा काटा। बाद में अस्पताल प्रबंधन ने मृतक के परिवार को चार लाख मुआवजा देने का आश्वासन दिया।

By Sanjaynirsa Kumar Singh Edited By: Shashank ShekharUpdated: Tue, 09 Jan 2024 06:03 PM (IST)
Hero Image
धनबाद के अस्पताल में महिला की मौत पर बवाल, ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा;
संवाद सूत्र, निरसा। निरसा के तेतुलिया स्थित सेवा क्लिनिक एंड नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मंगलवार सुबह बरईगढ़ा निवासी अर्जुन हेंब्रम की 23 वर्षीय पत्नी लोगोमुनी मरांडी की मौत हो गई। इससे आक्रोशित स्वजनों व ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर पहुंचकर चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया।

बाद में अस्पताल प्रबंधन ने मृतक महिला के आश्रित को चार लाख मुआवजा देने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग शांत हुए।

यह है मामला

मृतका के स्वजनों ने बताया कि लोगोमुनी मरांडी गर्भवती थी। दर्द की शिकायत पर उसे रविवार को तेतुलिया स्थित सेवा क्लिनिक एंड नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सोमवार को आपरेशन कर डिलीवरी कराया। डिलीवरी होने के बाद जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ थे। बेहोशी की दवा का असर समाप्त होने के बाद महिला ने दर्द की शिकायत की।

चिकित्सकों ने उसे दर्द की दवा दी। उसके बाद लोगोमुनी सो गई। मंगलवार के सुबह लोगोमुनी के शरीर में कोई हरकत नहीं होता देख स्वजन उसे हिला डुला कर देखा। परंतु उसके शरीर में किसी प्रकार की कोई हरकत नहीं हुई। स्वजनों ने मामले की जानकारी चिकित्सक को दी। चिकित्सक ने जांचोंपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।

इलाज में लापरवाही बरतने का लगाया आरोप

उसके बाद मृतका के स्वजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर हो हंगामा शुरू कर दिया। मामले की जानकारी पाकर मृतका के गांव वाले भी पहुंच गए।

बाद में रामकनाली के मुखिया सुकलाल मरांडी, निरसा प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष प्रशांत हेंब्रम, पूर्व मुखिया कैलाश मोदी एव बुद्धिजीवियों ने बैठक करके मामले का निपटारा किया। दोनों पक्षों में सहमति बनी कि अस्पताल प्रबंधन मृतका के आश्रित को मुआवजे के रूप में चार लाख रुपये का भुगतान करेगा। उसके बाद ग्रामीण शांत हुए।

जच्चा बच्चा दोनों ही ऑपरेशन के बाद स्वस्थ थे। आशंका है कि हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत हुई होगी। महिला के इलाज में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती गई।- डॉ. जी बनर्जी, संचालक, सेवा क्लिनिक एंड नर्सिंग होम, तेतुलिया(निरसा)

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! अब चावल-गेहूं ही नहीं...यह अनाज भी मिलेगा, आपूर्ति पदाधिकारी की बैठक में दिया गया निर्देश

ये भी पढ़ें: जल्‍लाद आशिक! पीट-पीटकर प्रेमिका को किया बेहोश, फिर ट्रेन की पटरी पर बॉडी रख कटने का करता रहा इंतजार; फिर जो हुआ...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।