Jharkhand के इस क्षेत्र में ग्रामीणों ने वोट देने से किया इनकार, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारी
देश के छठे चरण में झारखंड की चार लोकसभ सीटों पर तीसरे चरण के तहत चुनाव जारी है और झारखंड के सिंदरी क्षेत्र में कुछ बूथों पर चुनाव के बहिषकार का मामला सामने आया है। सिंदरी में सुबह मतदान शुरु होने के बाद यहां के उत्क्रमित उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 398 399 व 400 पर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार किया।
संवाद सूत्र, सिंदरी। लोकसभा चुनाव के लिए सिंदरी क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरु हुआ। परंतु सिंदरी के उत्क्रमित उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 398, 399 व 400 पर मतदान शुरु नहीं हुआ।
ग्रामीणों के चुनाव बहिष्कार के संकल्प के कारण यहां मतदान शुरु नहीं हो पाया। चुनाव बहिष्कार की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन सकते में आ गया।
जिला निर्वाचन पदाधिारी ने दिए निर्देश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त धनबाद के निर्देश पर डीएसपी भूपेंद्र प्रसाद रावत, डीएसपी विधि व्यवस्था शंकर कामती, बीडीओ बलियापुर अजीत कुमार सिन्हा, सिंदरी थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार केंद्र पहुंचे।आश्वासन के बाद ग्रामीण मतदान के लिए हुए तैयार
लगभग तीन घंटे तक चली मैराथन बातचीत के बाद प्रशासन ने सिंदरी बस्ती के ग्रामीणों को उनकी मांग विस्थापित, आवासीय, जाति प्रमाण पत्र, राज्य और केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने, गांव में निशुल्क बिजली व पानी की आपूर्ति के लिए लिखित आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण मतदान करने के लिए तैयार हुए।डीएसपी भूपेंद्र प्रसाद रावत और डीएसपी विधि व्यवस्था शंकर कामती ने मोर्चा के अध्यक्ष भक्तिपद पाल के साथ जाकर मतदान करवाया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने मतदान करना शुरु कर दिया। पहला वोट पौने ग्यारह बजे डाला गया।
चार लोकसभा सीटों पर हो रहा है मतदान
बता दें कि देश के छठे चरण के तहत झारखंड में तीसरे चरण की चार लोकसभा सीटों रांची, धनबाद, जमशेदपुर और गिरिडीह पर मतदान जारी है।मतदान सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक चलेगा और इन चारों संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 8963 बूथों पर मतदान हो रहा है। इनमें 3361 मतदान शहरी तथा 5602 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।ये भी पढ़ें-
Jharkhand Election News: झारखंड की इन लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी पूरी, मतदान केन्द्र पर पहुंचे कर्मीअमेरिका से वोट डालने जमशेदपुर पहुंचे आशीष और नेहा, कहा- भारत को मजबूत राष्ट्र बनाने की हमारी भी जिम्मेदारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।