Seema Haider Case: सीमा हैदर के रास्ते चली महिला, PUBG पर प्यार के बाद बच्चों संग गई धनबाद, पति पहुंचा थाने
Asansol News डिगवाडीह न्यू कालोनी के रहने वाले 28 साल के काशी चौबे के प्यार में बंगाल के आसनसोल की रहने वाली शादीशुदा महिला इस कदर पागल हो गई है कि वह अपने दो बच्चों के साथ घर से दो बार भाग चुकी है। पति बार-बार पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराता है। फिर उसकी घर वापसी कराई जाती है। दोनों की पबजी में दोस्ती हुई थी।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 26 Jul 2023 03:48 PM (IST)
संसू, अलकडीहा। Seema Haider Case, Asansol News: पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर पबजी खेलते-खेलते हिंदुस्तान के रहने वाले सचिन के प्यार में अपने चार बच्चों के साथ भारत आ गई। अब एक और ऐसा मामला सामने आया है, जो सीमा और सचिन की लव स्टोरी से कुछ हद तक मिलता-जुलता है।
आसनसोल से भागकर धनबाद पहुंची महिला
पबजी गेम खेलने के दौरान डिगवाडीह न्यू कालोनी के रहने वाले एक युवक से बंगाल के आसनसोल की रहने वाली एक महिला को प्यार हो गया। गेम के दौरान दोनों के बीच दो माह से प्रेम प्रसंग चलने लगा। इसका परिणाम डिगवाडीह न्यू कालोनी में सोमवार की देर रात को देखने को मिला।
दो महीने पहले भी घर से भागी थी महिला
डिगवाडीह न्यू कालोनी के रहने वाले टाटा कर्मी का पुत्र 28 वर्षीय काशी नाथ चौबे के घर दो बच्चों सहित शादीशुदा महिला आसनसोल से पहुंच गई। स्थानीय युवकों ने बताया कि पबजी गेम खेलने के क्रम में काशी नाथ का संपर्क महिला से हुआ था। दोनों में अफेयर होने की बातें चल रही थीं। दो माह पहले भी महिला अपने बच्चों को छोड़कर डिगवाडीह पहुंच गई थी।पति ने दर्ज कराई थाने में शिकायत
महिला के पति ने आसनसोल थाने में शिकायत की थी। इसके बाद आसनसोल पुलिस ने जोड़ापोखर पुलिस के सहयोग से महिला को वापस आसनसोल भेजा गया। दो माह बाद सोमवार की रात दोबारा महिला अपने बच्चों के साथ डिगवाडीह पहुंच गई। दोबारा घर से गायब होने के बाद महिला के पति ने आसनसोल पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद जोड़ापोखर पुलिस ने उक्त महिला व बच्चे को दोबारा आसनसोल रवाना कर दिया।
गौरतलब है कि नोएडा के सचिन के संपर्क में आई सीमा अब किसी कीमत पर पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती है। एटीएस से लंबी पूछताछ में उसने यह तक कह दिया कि पाकिस्तान से बेहतर भारत की जेल है। सचिन के प्यार में डूबी सीमा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि उसे पाकिस्तान न भेजा जाए और भारत की नागरिकता दी जाए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।