57 लाख जीतने का अनोखा मौका! झारखंड पर्यटन विभाग ने शुरू की प्रतियोगिता, करें यहां की खूबसूरती को कैमरे में कैद
झारखंड पर्यटन विभाग की ओर से एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसके तहत प्रदेश की खूबसूरती पर बेहतर रील वीडियो और फोटोग्राफी करने वालों में से जो बेहतर साबित होगा उसे 57 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
By Ashish SinghEdited By: Arijita SenUpdated: Fri, 16 Dec 2022 08:54 AM (IST)
आशीष सिंह, धनबाद। आपको फोटोग्राफी का शौक है और झारखंड की नैसर्गिक सुंदरता को अपने कैमरे में कैद करने का हुनर है तो यह आपके लिए सही मंच है। झारखंड पर्यटन विभाग की ओर से झारखंड पर्यटन फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कैमरे की आंखों से रमणीक झारखंड दिखाने वालों को नगद पुरस्कार मिलेगा। 15 दिसंबर से प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है और यह 15 जनवरी तक चलेगी। 57 लाख रुपये तक का पुरस्कार जीतने का मौका होगा।
Jharkhand Tourist Places: झारखंड में देखने लायक फेमस पर्यटन स्थल, हेमंत साेरेन की नई नीति से बदल जाएगी इनकी सूरत
प्रतियोगिता के लिए चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
पंजीकरण एवं प्रतियोगिता से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए www.tourism.jharkhand.gov.in पर सर्च किया जा सकते हैं। विजेताओं का चयन उनके इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट न्यूज लाइक के आधार पर किया जाएगा। प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में होगी। फोटोग्राफी श्रेणी, वीडियोग्राफी श्रेणी और रील-शार्ट वीडियो श्रेणी शामिल है। पर्यटन विभाग धनबाद के अजय कुमार ने बताया कि धनबाद के युवाओं को भी इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जागरूक करेंगे। इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।प्रतियोगिता के लिए मानदंड
- एचडी तस्वीरें जेपीजी प्रारूप में न्यूनतम 10 एमबी से अधिकतम 50 एमबी तक।
- वीडियो न्यूनतम एक मिनट से अधिकतम दो मिनट 30 सेकेंड तक।
- रील-शार्ट वीडियो 30 सेकेंड तक।
श्रेणी के आधार पर विषय
- फोटोग्राफी श्रेणी : इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम, ट्विटर एवं फेसबुक। विषय धार्मिक पर्यटन स्थल, त्योहार-पर्व, पारंपरिक मेले, प्राचीन स्थल और स्मारक, नृत्यकला और दर्शनीय सौंदर्य एवं परिदृश्य।
- वीडियोग्राफी श्रेणी : इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब। विषय धार्मिक पर्यटन स्थल, त्योहार-पर्व, पारंपरिक मेले, प्राचीन स्थल और स्मारक, नृत्यकला और दर्शनीय सौंदर्य एवं परिदृश्य।
- रील-शार्ट वीडियो श्रेणी : इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम, ट्विटर एवं फेसबुक। विषय धार्मिक पर्यटन स्थल, त्योहार-पर्व, पारंपरिक मेले, प्राचीन स्थल और स्मारक, नृत्यकला और दर्शनीय सौंदर्य एवं परिदृश्य।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।