World AIDS Day 2022: धनबाद में हर महीने एड्स के 13 मरीज आ रहे हैं सामने, मरीजों को हर महीने मिल रहा पेंशन
धनबाद में एड्स मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मरीज सेंटर आकर दवा ले जा रहे हैं लेकिन इनमें से कई ऐसे हैं जो दो या तीन महीने में एक बार ही दवा लेते हैं। जिले में एड्स मरीजों का इलाज जारी है।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Thu, 01 Dec 2022 04:06 PM (IST)
धनबाद, जासं। आज 1 दिसंबर को पूरी दुनिया में एड्स दिवस मनाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत साल 1988 में हुई थी। इस बीमारी का पूरा नाम 'एक्वायर्ड इम्यूलनो डेफिसिएंशी सिंड्रोम (Acquired immunodeficiency syndrome) है, जो HIV(वायरस) की संक्रमण की वजह से फैलती है। एड्स दिवस को मनाने का मकसद लोगों को इसके प्रति जागरूक बनाना और इसकी चपेट में आ चुके मरीजों का हौसला अफजाई करना है ताकि वे बहादुरी से इसे मात दे सके।
धनबाद में एड्स के मरीज लगातार आ रहे सामने
मालूम हो कि देश के अन्य हिस्सों के साथ-साथ धनबाद में भी एड्स मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस वित्तीय वर्ष अप्रैल से लेकर अक्टूबर महीने तक की बात करें, तो अब तक एड्स के 91 मरीज सामने आ चुके हैं। यानी हर माह औसतन 13 नए मरीजों की पहचान हो रही है। वहीं, पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में 110 नए मरीजों की पहचान हुई थी।
World Aids Day 2022: जानिए क्या है इस साल वर्ल्ड एड्स डे की थीम