धनसार में सब्जी लेने गए युवक के साथ मारपीट, कनपटी पर पिस्टल सटा कर बदमाशों ने पैसे भी छीन लिए; जांच जारी
धनसार में आज कनपटी पर पिस्टल सटा कर दर्जन भर लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट की है जिसकी शहर में चर्चा है। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। गांधी रोड निवासी अजय रजक को एक दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने बुधवार की सुबह तेतुलतल्ला ग्राउंड के समीप लाठी व डंडे से जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है।
संसू, धनसार। गांधी रोड निवासी अजय रजक को एक दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने बुधवार की सुबह तेतुलतल्ला ग्राउंड के समीप लाठी व डंडे से जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान वहां सब्जी खरीदारी कर रहे लोगों के बीच भगदड़ मच गई। दुकानदारों ने इसकी सूचना बैक मोड़ थाना पुलिस को दी।
पुरानी रंजिश का बताया जा रहा मामला
स्थानीय लोगों ने अजय को बेहोशी अवस्था में जोड़ाफाटक रोड स्थित नर्सिंग होम ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे धनबाद रेफर कर दिया। मामला पुरानी रंजिश बताया जा रहा है।
अजय के स्वजन ने बताया कि 27 मार्च को गांधी रोड हल्दी पट्टी में अजय का दोस्त सुधांशु घर बना रहा था। जहां कुछ लोगों ने उसके घर के निर्माण को रोक दिया था। विवाद के बाद मारपीट हुई थी। उस वक्त भी अजय की पिटाई विपक्ष ने की थी।
दर्जनभर लोगों ने की अजय की पिटाई
स्वजन का कहना है कि उस वक्त दोनों पक्षों ने धनसार थाना में शिकायत की थी। धनसार पुलिस ने एक पक्ष की ओर से मामला दर्ज किया था। वही अजय के दोस्त सुधांश के शिकायत के बाद पुलिस ने सन्हा दर्ज किया था।
पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करती तो आज यह घटना नहीं घटती। बता दे कि बुधवार की सुबह अजय सब्जी लेने पुराना बाजार गया था। जहां पहले से घात लगाए परमानंद यादव सहित एक दर्जन लोगों ने पिटाई कर दी। सूचना पाकर धनसार व बैंक मोड़ पुलिस पहुंच मामले की जानकारी लेने में जुट गई है।
बदमाशों ने रुपये भी छीन लिए
पुलिस धनबाद अस्पताल पहुंच घायल से फर्द बयान लिया। अजय ने पुलिस को बताया कि वह स्कूल वैन चलाता है। सुबह 4500 सौ रुपये तगादा कर सब्जी खरीदते हुए घर आ रहा था।तभी पहले से घात लगाए परमानंद व उसके साथियों ने मुझे घेर लिया।
परमानंद ने मेरे कनपटी पर पिस्टल सटा पुरानी घटना को दोहराते हुए मारपीट कर 4500 सौ रुपये छीन लिया। वह व उसके अन्य साथियों ने मुझे लाठी, डंडा, हाकी व रड़ से पिटाई करने लगे।ये भी पढ़ें:Jharkhand Crime : धनबाद में इंटर की छात्र-छात्रा का गला रेता, एक की मौत; इलाके में मचा हड़कंप
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ी राहत, याचिका में त्रुटि मामले में सवा लाख का हर्जाना माफ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।