Jharkhand News: बैल चोर पर 50 हजार... तो खरीदार पर 5 लाख का जुर्माना, पंचायत ने सुनाया फरमान; रोचक है मामला
Jharkhand News झारखंड के दुमका से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां बैल चोर को पचास हजार का जुर्माना लगाया गया तो वहीं बैल के खरीदार को पांच लाख का जुर्माना लगाया गया है। यह फरमान पंचायत की हुई बैठक में सुनाया गया है। इसे लेकर बैल चोर ने जुर्माना की राशि भरने की हामी भर दी है।
संवाद सूत्र, गोपीकांदर (दुमका)। झारखंड में दुमका के गोपीकांदर पंचायत स्थित ग्राम पूजाडीह में दस मार्च को बैल चोरी को लेकर बुधवार को प्रधान भिनसरिया देवी की अध्यक्षता में पंचायती बैठक हुई, जिसमें बैल चोरी के आरोपित राजेंद्र देहरी पर 50 हजार और खरीदार पर पांच लाख का जुर्माना लगाया गया।
राजेंद्र को गुरुवार को सारा पैसा जमा करने और खरीददार से सारा रुपये जमा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में 40 गांव के ग्राम प्रधान व करीब पांच सौ ग्रामीणों की मौजूदगी में यह निर्णय लिया गया।
राजेंद्र ने कहा कि उसे नहीं पता है कि खरीददार ने किस हाल में उसे बैल दिया। पूजाडीह में बैल खरीदकर दोनों बैलों को पहुंचने के लिए दो सौ रुपये मजदूरी मिली थी।
पंचायत में आए लोगों ने क्या कहा
पंचायती में आए लोगों ने कहा कि पिछले एक साल में आस-पास के इलाकों से लगभग 150 गाय व बैल चोरी हो चुके हैं। पंचायत में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि चोरी के दो बैल को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने वाले राजेंद्र देहरी को 50 हजार और बैल के खरीदार को पांच लाख रुपये आर्थिक दंड के रूप में देना होगा।
राजेंद्र ने गुरुवार को सारा पैसा जमा करने की बात कही। वहीं, राजेंद्र से कहा गया कि खरीददार से पांच लाख रुपये जमाकर तय तारीख में सभी ग्राम प्रधानों को सूचित करे।
क्या है मामला
दरअसल, दस मार्च को पूजाडीह के मंडल टुडू का एक जोड़ा बैल गुम हो गया। अगले दिन पूजाडीह से गोपीकांदर आने वाले रास्ते में चंदरमाली के जंगल के समीप लोगों ने राजेंद्र को बैल ले जाते हुए देख लिया। पूछताछ करने पर वह बैल छोड़कर भाग गया। राजेंद्र देहरी दोनो बैल छोड़ कर भाग निकला।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस में शामिल हुए 3 बार के BJP विधायक जेपी पटेल यहां से लड़ेंगे चुनाव, तैयार हो गया मास्टरप्लान
'दुष्कर्म में नाबालिग की सहमति दोष से मुक्ति का आधार नहीं', झारखंड हाईकोर्ट की टिप्पणी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।'दुष्कर्म में नाबालिग की सहमति दोष से मुक्ति का आधार नहीं', झारखंड हाईकोर्ट की टिप्पणी