Move to Jagran APP

महंगाई : पीतल के बजाय स्टील बर्तनों की मांग बढ़ी

By Edited By: Updated: Thu, 08 Nov 2012 07:49 PM (IST)
Hero Image

दुमका, निज संवाददाता : धरतेरस में लगभग चार दिन का समय शेष रह गया है। ग्राहकों को आकर्षित करने करने के लिए दुकानदारों ने तैयारी शुरू कर दी है। महंगाई एवं ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए बर्तनों का स्टाक कर रहे हैं ताकि ग्राहकों को संतुष्ट करने के साथ स्वयं भी लाभ कमा सकें। धनतेरस पर पीतल, तांबा व फूल के बर्तन खरीदने की परंपरा है। इसे लोग शुभ मानते हैं। मगर महंगाई के चलते अधिकांश लोग स्टील के बर्तन खरीदकर परंपरा कर निर्वहन कर रहे हैं। यही कारण धनतेरस के दिन बाजारों में सजने वाली दुकानों पर स्टील की चमक ज्यादा नजर आती है। बर्तन व्यवसायी विमल सेन ने बताया कि पिछले वर्ष पीतल पति किलो 350 रुपये था जो इस वर्ष 450 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं स्टील में पिछले वर्ष की तुलना 15 से 25 फीसद कीमत बढ़ी है। महंगाई के कारण लोग स्टील के बर्तन ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोग परंपरा का निर्वहन करते पीतल व फूल के बर्तन खरीद रहे हैं।

--------------

सज गये डिजायनर बर्तन

-------------

दीपोत्सव पर बाजार में बहुत कुछ नया होगा। इस बार नये तरह के बर्तन को घरों तक पहुंचाने के लिए बाजार में इनकी लॉचिंग हो चुकी है। धनतेरस पर इंडेक्शन कूकर, फैंसी बर्तन और फैंसी कैस रॉल, हार्डकोटेड सैटेलिन फिनिश में हार्ड कोटेड कुकवेयर भी बाजार में बिकने को तैयार हो चुके हैं। इसके साथ ही दक्षिण भारतीय व्यंजनों को बनाने के बर्तन भी बाजार में उतारे गये हैं। कांच की प्लेट वाले गैस चूल्हे भी बाजार की शोभा बनेंगे। इन चूल्हों पर अलग-अलग रंग की डिजाइनिंग भी बनी हुई है। बाजार में 1800 से लेकर 5000 हजार तक के इंडेक्शन चूल्हे मौजूद है। कुछ कंपनियों ने इसमें उपचार की भी घोषणा की है।

------------------

सर्राफा बाजार ने पकड़ी रफ्तार

-------------------

दुमका : धनतेरस को देखते हुए सर्राफा बाजार रफ्तार भरने लगा है। हालिया दिनों में सोने व चांदी की कीमतों हुई प्रत्याशित वृद्धि से लोग खरीददारी में संकोच तो कर रहे हैं लेकिन शगुन मानकार कुछ न कुछ खरीददारी के मूड में दिख रहे हैं। इधर सर्राफा व्यवसायी भी सभी वर्गो का ध्यान में रखते हुए हर चेंज पर सोने व चांदी की सामग्री बनाकर स्टॉक कर लिया है। गणपति ज्वेलर्स के राजू सोनी कहते हैं कि सोने व चांदी की कीमतों से इस बार लोगों के पॉकेट पर वजन बढ़ा है। बावजूद धनतेरस की पूरी तैयारी कर ली गयी है। फिलहाल बाजार में सोने व चांदी के सिक्कों के अलावा मंगल सूत्र, फैंसी जेवर व श्री अष्ट लक्ष्मी यंत्र की डिमांड देखी जा रही है।

---------------

बाजार में चांदी के सिक्कों की कीमत

-----------

पांच ग्राम - 325 रुपये

10 ग्राम - 650 रुपये

20 ग्राम - 1300 रुपये

50 ग्राम - 3250 रुपये

100 ग्राम - 6500 रुपये

फोटो फ्रेम - 800-4000 रुपये

दीपक - 400-3000 रुपये

बर्तन - 4000 से शुरू

नोट : बाजार के वर्तमान दर पर कीमतों में फेरबदल संभव

----------------

सोना खरीदने से पहले हॉलमार्क जरूर जांचे

-----------------

दुमका : धनतेरस पर अगर आप सोने की खरीददारी करने का मन बनाया है तो खरीरददारी करते समय हॉलमार्क की पड़ताल जरूर करें। गहने या सिक्के खरीदने से पहले ब्यूरो ऑफ इंडिया स्टैंड‌र्ड्स (बीआइएस) के हॉलमार्क की जांच करना न भूले। बीआइएस अलग-अलग स्तर के सोने का अलग-अलग हॉलमार्क देता है। बीआइएस की ओर से 24 कैरेट के सोने के लिए 958 ग्रेड दिया जाता है। इसमें शुद्ध सोने की मात्रा 95.8 फीसदी होती है। 22 कैरेट के लिए 916 है। इसी तरह 21 कैरेट के लिए 875 एवं 18 कैरेट के लिए 758 ग्रेड दिया जाता है।

---------------

कैसे करें पहचान

-------------

गहनों के हॉलमार्क में पांच बिंदुओं की जानकारी दी जाती है।

- गहने में त्रिभुज के आकार का बीआइएस मार्ग

- सोने की शुद्धता ग्रेड

- मार्किंग का साल एवं हॉलमार्ग सेंटर का नाम

- अंकित ज्वेलरी दुकान का नाम

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।