बाइक से भैंस को लगी ठोकर तो चरवाहों ने आदिवासी छात्र को पीटकर मार डाला, घटना के विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम
हंसडीहा थाना क्षेत्र के ठाड़ी गांव के समीप रविवार की देर शाम फुटबॉल मैच देखकर लौट रहे एक नवयुवक की चरवाहों ने पीट-पीटकर हत्या कर ली। मृतक की पहचान आदिवासी छात्र आनंद लाल सोरेन के रूप में हुई है। वह पोडै़याहाट स्थित संत फ्रांसिस स्कूल में दसवीं का छात्र था। हत्या के विरोध में सोमवार को लोगों ने चक्का जाम किया।
By Rohit Kumar MandalEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 25 Oct 2023 04:31 PM (IST)
संवाद सहयोगी, हंसडीहा (दुमका)। हंसडीहा थाना क्षेत्र के ठाड़ी गांव के समीप रविवार की देर शाम फुटबाल मैच देखकर वापस लौट रहे आदिवासी छात्र आनंद लाल सोरेन की चरवाहों ने लाठी डंडों से पीटकर निर्मम हत्या कर दी। बच निकले साथी ने तीन घंटे बाद स्वजन को फोन से घटना की जानकारी दी।
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे लोग
मौके पर पहुंची हसंडीहा थाना की पुलिस आनंद लाल को सीएचसी सरैयाहाट ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। हत्याराें की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने पांच घंटे सड़क जाम रखा।
चरवाहों ने नवयुवक को उतार दिया मौत के घाट
मृतक के दो अन्य साथी ने पुलिस को बताया कि एक बाइक से तीन लोग रामगढ़ प्रखंड के मड़गामा फुटबाल मैच देखने गये थे।मैच खत्म होने पर सभी एक साथ वापस लौट रहे थे। ठाड़ी गांव के समीप अंधेरा होने की वजह से बाइक विपरीत दिशा से आ रहे भैंसों के झुंड से टकरा गई।भैंसों के साथ चल रहे चार चरवाहों ने उन लोगों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिससे उसके साथी की मौत हो गई। मृतक के दोस्तों के फर्द बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: कोडरमा में गुपचुप खाने बीमार हुए 70 से अधिक बच्चे और महिलाएं, बढ़ सकती है मरीजों की संख्या; अलर्ट पर अस्पताल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।