'प्रिंस खान बोल रहा हूं चुपचाप भेज दो 30 लाख..' धनबाद में आभूषण व्यवसायी से मांगी गई रंगदारी, पुलिस जांच में जुटी
धनबाद के हीरापुर में एक आभूषण व्यवसायी से गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम से रंगदारी मांगी गई है। व्यवसायी के शिकायत के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि शायद प्रिंस के नाम का इस्तेमाल कर कोई और इसके पीछे है क्योंकि हाल के दिनों में प्रिंस गैंग के दो दर्जन अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Fri, 24 Nov 2023 11:23 AM (IST)
जासं, धनबाद। हीरापुर के एक आभूषण व्यवसायी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। व्यवसायी ने इसकी मौखिक शिकायत धनबाद थाने में की है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने कुछ जगहों का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला है।
पुलिस को प्रिंस पर नहीं, किसी और पर शक
व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि उन्हें प्रिंस खान के नाम से फोन पर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी नहीं देने पर बुरे परिणाम की चेतावनी दी गई है।
वहीं पुलिस आशंका जता रही है कि यह किसी और की कारस्तानी भी हो सकती है क्योंकि अब तक जितनी भी रंगदारी मांगी गई है, उसमें मेजर का नाम ही सामने आया है।
प्रिंस गैंग के दो दर्जन अपराधियों की हाल में हुई गिरफ्तारी
बताते चलें कि पुलिस बीते दो माह में प्रिंस गिरोह के करीब दो दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अभी हाल में पुलिस ने गाजियाबाद से वीर सिंह को गिरफ्तार किया था।
वीर प्रिंस को रंगदारी का पैसा दुबई भेजता था। पुलिस का दावा है कि उसने प्रिंस खान गिरोह के लगभग सभी सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।