लोकसभा चुनाव से पहले BJP का एक और बड़ा 'खेला'! गीता कोड़ा के बाद अब ये नेता करने जा रहे पार्टी ज्वाइन
Lok Sabha Poll लोकसभा चुनाव की ताराखें नजदीक है। कभी भी चुनाव आयोग तारीखों का एलान कर सकता है। ऐसे में सभी दलों में हलचल तेज है। इस बीच झारखंड में लगातार सियासी हलचल देखने को मिल रहा है। सोमवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता गीता कोड़ा ने पार्टी का दामन छोड़ भाजपा ज्वाइन की तो वहीं अब एक और नेता भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं।
जागरण संवाददाता, दुमका। दुमका का कन्वेंशन सेंटर सज-धज कर तैयार हो रहा है। गुरुवार को यहां भाजपा की ओर से एक कार्यक्रम तय है, जिसमें जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में अपनी भाग्य आजमा चुके समाजसेवी सीताराम पाठक पूरे दल-बल के साथ एक बार फिर से घर वापसी करते हुए भाजपा में शामिल होंगे।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराएंगे। पूर्व में सीताराम पाठक भाजपा में थे। जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में उनकी पहचान सक्रिय राजनीति कार्यकर्ता के अलावा समाजसेवी के तौर पर भी स्थापित है।
ऐसा माना जा रहा है कि सीताराम की वापसी से जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को ताकत मिलेगी और इसका लाभ लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में मिल सकता है। पार्टी सूत्रों पर भरोसा करें तो सीताराम व उनके समर्थकों के अलावा जरमुंडी के ही विश्वनाथ राय भी समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामेंगे। इसके अलावा अन्य कई पंचायत समिति सदस्य भाजपा का दामन थाम सकते हैं।
भाजपा कार्यालय के पूजन में शामिल होंगे बाबूलाल
दुमका के डंगालपाड़ा में भाजपा को अपनी जमीन और कार्यालय मिल गया है। भाजपा जिला कार्यालय अब यहां पर स्थायी तौर से स्थापित होकर संचालित होगा। तकरीबन 20 कठ्ठा भू-भाग पर आने वाले दिनों में भाजपा की हाइटेक आफिस बनाने की योजना है।
फिलहाल, भाजपा की इसी जमीन के परिसर में स्थित पुराने मकान का जीर्णाेद्धार कराकर जिला कार्यालय को संचालित किया जाएगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी गुरुवार को आयोजित पार्टी कार्यालय की पूजा-अर्चना अनुष्ठान में शामिल होंगे और फिर इसका उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत वे दुमका के बाबूपाड़ा में भाजपा के लोकसभा चुनावी कार्यालय में भी जाएंगे।
इस दौरान कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर यहां से धनबाद के लिए रवाना होंगे। मंगलवार को भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी के लिए रायशुमारी के बाद प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के आने से यहां के कार्यकर्ताओं में भी उत्साह है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।