प्रमंडल स्तरीय बैडमिटन टूर्नामेंट में देवघर के खिलाड़ियों का दबदबा
मेंस वेटर्रन डबल्स मुकाबले में संताल परगना के डीआइजी सुदर्शन प्रसाद मंडल और जिला खेलकूद के सचिव उमाशंकर चौबे की जोड़ी ने रवींद्रनाथ हांसदा तथा जेम्स हांसदा की जोड़ी को दो लगातार सेटों में 21-17 तथा 22-20 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 09 Feb 2021 08:14 PM (IST)
जागरण संवाददाता, दुमका: दुमका के इंडोर स्टेडियम में आयोजित बैडमिटन टूर्नामेंट में मंगलवार को प्रतिभागियों के बीच खिताबी जंग में देवघर के खिलाड़ियों का दबादबा रहा। वहीं मेंस वेटर्रन डबल्स मुकाबले में संताल परगना के डीआइजी सुदर्शन प्रसाद मंडल और जिला खेलकूद के सचिव उमाशंकर चौबे की जोड़ी ने रवींद्रनाथ हांसदा तथा जेम्स हांसदा की जोड़ी को दो लगातार सेटों में 21-17 तथा 22-20 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
पुरुषों के एकल मुकाबले में देवघर के अंकेश कुमार ने देवघर के ही राहुल साहू को दो लगातार सेटों में 21-11 तथा 21-09 से परास्त कर मेंस एकल के खिताब पर अपना कब्जा जमाया। वहीं युगल मुकाबले में देवघर के राहुल साहू तथा यशराज गुप्ता की जोड़ी ने अंकेश कुमार तथा कनिष्क की जोड़ी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 15-21, 21-19 तथा 21-15 से परास्त कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। बालक अंडर 16 मुकाबले में गोड्डा के खिलाड़ी हर्ष सोरेन ने साहिबगंज के स्नेह शर्मा को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 12-21, 21-13 तथा 21-11 के अंतर से परास्त कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता एवं उपविजेताओं को डीआइजी. सुदर्शन प्रसाद मंडल, दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र प्रसाद सिंह, एएसपी अभियान आरसी मिश्रा, डीएसपी विजय कुमार,जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम, एसकेएमयू के खेल पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने नकद राशि एवं ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर डीआइजी सुदर्शन मंडल ने विजेता और उपविजेता समेत सभी खिलाड़ियों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन जारी रखने के लिए प्रेरित किया।
जीत-हार के भावना से ऊपर खेल में हिस्सा लेना जरूरी: बतौर मुख्य अतिथि दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल बेहद महत्वपूर्ण है। खेल में जीत और हार की बजाय खेल भावना से खेलना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। कहा कि आने वाले समय में इंडोर स्टेडियम का इस्तेमाल सिर्फ खेल के लिए ही किया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह में स्वागत जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे और मंच संचालन जिला खेलकूद संघ के मीडिया समन्वयक मदन कुमार ने किया। आयोजन को सफल बनाने में जिला बैडमिटन संघ के सचिव दीपक कुमार झा, जिला खेलकूद संघ के संयुक्त सचिव निमायकांत झा, अनुराग, आकाश, मधुसूदन, सुधांशु, अमन, तुषार, सन्नी, जानी, अकबर, श्याम ने अहम भूमिका निभाई। मौके पर टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक विजय कुमार सिन्हा, विमल भूषण गुहा, जटाशंकर सहाय, अर्बन स्टाल, डॉ. तुषार ज्योति तथा सुनील कोठरीवाल मौके पर मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।