'मुझे मंत्री नहीं बनाया', भाभी के हमले पर देवर बसंत ने भी दिया दो टूक जवाब, कहा- जो परिवार की नहीं...
लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर लगातार हमलावर होते जा रहे हैं। हाल ही में बसंत सोरेन और सीता सोरेन ने भी एक-दूसरे पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक तरफ बसंत ने कहा है कि जो अपने परिवार की नहीं हुई वह जनता की क्या होगी वहीं सीता ने भी राज्य में कमल फूल खिलने का दावा किया है।
जासं, दुमका। झामुमो नेता और राज्य के पथ निर्माण मंत्री बसंत सोरेन ने कहा है कि चुनाव के मैदान में कोई देवर-भाभी या चाचा-भतीजा नहीं होता, बल्कि सभी प्रत्याशी होते हैं और एक-दूसरे के विरोध में चुनाव लड़ते हैं। बाकी रिश्ते घर और समाज के लिए हैं।
नलिन सोरेन संग दुमका पहुंचे बसंत
रविवार को दुमका लोकसभा सीट से झामुमो के प्रत्याशी बनाए गए नलिन सोरेन के साथ राज्य के पथ निर्माण मंत्री बसंत सोरेन और महेशपुर के झामुमो विधायक प्रो.स्टीफन मरांडी दुमका पहुंचे।
यहां शिबू सोरेन के खिजुरिया स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री बनने के बाद पहली बार दुमका पहुंचे बसंत सोरेन ने सपाट अंदाज में कहा कि झामुमो की दुमका सीट पर वापसी होगी।
कहा कि भले ही इस बार भाजपा ने दुमका सीट पर उनकी भाभी सीता सोरेन को प्रत्याशी बनाया है, लेकिन यह रिश्ता घर के लिए है। चुनाव के मैदान में वह हमारी प्रतिद्वंदी हैं।
दुमका में जोरदार स्वागत के लिए झामुमों कार्यकर्ताओं का बहुत-बहुत धन्यवाद। दुमका की धरती दिशोम गुरु शिबू सोरेन का क्षेत्र रहा है। यहां की जनता झामुमों के प्रत्याशी आदरणीय श्री नलिन सोरेन जी को अपना आशीर्वाद दे। झारखंड आंदोलनकारी से उपजे नलिन सोरेन को दुमका से उम्मीदवार बनाया है।… pic.twitter.com/qsA0ZFR1Eo
— Basant Soren (@BasantSorenMLA) April 7, 2024
सीता सोरेन पर बसंत ने साधा निशाना
बसंत ने कहा कि जो अपने परिवार की नहीं हुई हैं, वह जनता की क्यो होंगी। बसंत ने कहा कि भाजपा धन, जन व छल की नीति अपनाने में माहिर है। इसलिए हम उसके ही अंदाज में उसे जवाब देंगे। हेमंत सोरेन शीघ्र हमारे बीच होंगे। 17 साल तक झारखंड में भाजपा ने शासन कर राज्य को भ्रष्टाचार के दलदल में धकेलने का काम किया है। भाजपा के खिलाफ यहां की जनता ने झामुमो को जनादेश दिया है।सीता का दावा राज्य में खिलेगा कमल
इधर, मंत्री बसंत सोरेन के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने कहा कि झामुमो में न तो मुझे सम्मान मिला और ना ही अधिकार। मेरे पति स्व.दुर्गा सोरेन पार्टी को मजबूत बनाने का काम किए थे। मैं खुद तीन बार से लगातार विधायक हूं, लेकिन मुझे मंत्री नहीं बनाया गया, जबकि बसंत सोरेन, हफीजुल अंसारी को मंत्री बनाया गया। उन्होंने दावा किया कि इस बार पूरे राज्य में कमल खिलेगा।
इधर, भाजपा में शामिल होने के बाद सीता सोरेन पहली बार रविवार को संघ कार्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों व भाजपा के पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की। बैठक में तय किया गया कि आरएसएस छोटी-छोटी टोलियां बनाकर एक-एक घर तक पहुंचेंगे।बैठक में यह जानकारी दी गई कि चुनाव में एक-एक वोट का महत्व है। आरएसएस के स्वयंसेवकों ने कहा कि हम राष्ट्रीय सुरक्षा, राष्ट्रहित और भारत को विश्वगुरु बनाने के सपने को साकार करने के लिए भाजपा के प्रत्याशी को जीत दिलाएंगे। बैठक में आरएसएस के गणेश अग्रवाल, भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष डा.लुईस मरांडी, डा.शर्मिला सोरेन, सनातन टुडू समेत कई मौजूद थे।
ये भी पढ़ें:दुमका सीट पर अब जमकर होगा 'खेला', JMM ने उतारा अपना उम्मीदवार; रिश्ते में सीता सोरेन के लगते हैं चाचाJharkhand Politics: 'कई टुकड़ों में बंटा दिखेगा JMM...', BJP नेता डॉ. निशिकांत दुबे का झामुमो पर कड़ा प्रहार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।