Move to Jagran APP

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभुकों को मिला चेक

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा सरैयाहाट

By JagranEdited By: Updated: Mon, 25 Jul 2022 08:33 PM (IST)
Hero Image
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभुकों को मिला चेक

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभुकों को मिला चेक

संवाद सहयोगी, सरैयाहाट (दुमका) : झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा सरैयाहाट में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मृतक खाताधारक के स्वजनों को दो-दो लाख रुपये का चेक दिया गया। जेआरजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार, समावेशन प्रबंधक अमन कुमार,शाखा प्रबंधक चंदन कुमार व लेखापाल धर्मेंद्र कुमार चौधरी द्वारा जमुआ गांव के मृतक फुदो दास की पत्नी गायत्री देवी एवं बूढ़ी झिलूआ गांव के मृतक सुमन मंडल की पत्नी देवंती देवी को दो दो लाख की राशि का चेक दिया गया। बता दें कि बीते दिनों जमुआ गांव के फुदो दास व बूढ़ी झिलुआ गांव के सुमन मंडल की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया की क्षेत्र के सभी खाताधारकों को यह बीमा अवश्य करवाना चाहिए। उक्त बीमा में मात्र 12 रुपए सालाना प्रीमियम लगता है। असमय दुर्घटना होने पर स्वजनों को इसका लाभ मिल सकेगा। मौके पर अन्य बैंक कर्मी एवं खाताधारक उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।