दक्षिण भारत की सैर का है प्लान... तो इस ट्रेन में जल्दी करें बुकिंग, तिरुपति से लेकर रामेश्वरम के होंगे दर्शन
भारतीय रेलवे समय-समय पर यात्रियों को देश की सैर कराने के लिए विशेष ट्रेन चलाती रहती है। साथ ही अलग-अलग टूर पैकेज भी लाती रहती है। इस ट्रेन से आप एक साथ दक्षिण भारत के कई धार्मिक स्थानों का दर्शन कर सकेंगे। इस यात्रा की शुरुआत 11 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के मालदा से होगी। दुमका में भी इस ट्रेन का ठहराव है।
By Rohit Kumar MandalEdited By: Shashank ShekharUpdated: Tue, 07 Nov 2023 03:10 PM (IST)
जागरण संवाददाता, दुमका। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से पर्यटन व धर्म के प्रति झुकाव रखने वाले श्रद्धालुओं को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की ओर से दक्षिण भारत का दर्शन कराने की तैयारी है।
11 रात और 12 दिन इस यात्रा की शुरुआत 11 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के मालदा से होगी। 'देखो अपना देश' के तहत भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से रेल यात्रियों को तिरुपति, मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम व ज्योर्तिलिंग मल्लिकार्जुन का भ्रमण कराया जाएगा। यह जानकारी आरआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक मुकेश प्रसाद ने दुमका में मंगलवार को दी।
पर्यटकों के लिए इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
यह पर्यटक ट्रेन 11 दिसंबर को मालदा स्टेशन से खुलेगी और न्यू फरक्का-पाकुड़, रामपुरहाट-दुमका-हंसडीहा-भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, किऊल, जमुई, झाझा, जसीडीह, जामताड़ा, चितरंजन, कुल्टी, धनबाद, बोकारो, रांची, राउलकेला, झारसुगुड़ा और संबलपुर स्टेशन पर ठहरकर तीर्थ यात्रियों को सवार करेगी।इसके बाद तीर्थ यात्रियों को लेकर यह पर्यटक ट्रेन तिरुपति-मीनाक्षी मंदिर-रामेश्वरम-कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम व मल्लिकार्जुन का भ्रमण कराएगी और 22 दिसंबर को मालदा लौटेगी।
रेल यात्रियों के लिए तीन श्रेणियों का टूर पैकेज
भारत गौरव के तहत इस रेल यात्रा में यात्रियों की सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है। यात्रा के लिए तीन श्रेणियां निर्धारित है। इसमें पहला इकोनॉमी श्रेणी है, जिसमें स्लीपर क्लास की यात्रा होगी। इसके लिए 22750 हजार रुपये प्रति व्यक्ति किराया तय है।स्टैंडर्ड श्रेणी में थ्री एसी क्लास में यात्रा होगी और इसका किराया प्रति व्यक्ति 36,100 रुपये है, जबकि कंफर्ट श्रेणी में थ्री एसी क्लास से यात्रा होगी, जिसके लिए किराया 39,500 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है।
यह भी पढ़ें: Festival Special Train: घर आना हुआ आसान, झारखंड से गुजरने वाली इन ट्रेनों में लगेंगे एक्सट्रा कोच; यहां लीजिए अपडेट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यात्रियों के लिए होगी खास सुविधाएं
- श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम।- शाकाहारी भोजन सुबह, दोपहर और रात में।- सुबह-शाम चाय के साथ दो बोतल पानी।- घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था।- कोच में सुरक्षागार्ड, सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट मौजूद रहेंगे।20 यात्रियों के ग्रुप की बुकिंग पर 5 प्रतिशत छूट
किसी शहर के 20 लोग एक साथ टिकट बुकिंग करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की टीम संबंधित शहर में जाकर ऑफलाइन टिकट बुक कर सकती है। इसके अलावा 20 यात्रियों के ग्रुप की बुकिंग पर किराया में पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह भी पढ़ें: अब बदला पूजा स्पेशल ट्रेन का रूट, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव; नौ नवंबर से दो दिसंबर तक चलेगीयह भी पढ़ें: Festival Special Train: घर आना हुआ आसान, झारखंड से गुजरने वाली इन ट्रेनों में लगेंगे एक्सट्रा कोच; यहां लीजिए अपडेट