Chhath Puja 2023: अयोध्या की तर्ज पर दुमका के घाट होंगे रोशन, लगाए जाएंगे 200 SRP-लेजर लाइट; छठ को लेकर तैयारियां तेज
Chhath Puja 2023 दुमका में इस बार अयोध्या की तर्ज पर छठ घाट सजाने की तैयारी चल रही है। इसे लेकर दूसरे राज्य से एसआरपी और लेजर लाइटें मंगवाई जा रही है। लाइटें घाट के चार किलोमीटर के दायरे में लगाए जांएगे। घाट की सुंदरता के लिए आठ जगहों से लाइटिंग बुक किया गया है। इसे लेकर कमेटी की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई है।
फंड की कमी पर नगर परिषद ने किए हाथ खड़े
प्रशासनिक टीम ने छठ घाटों का लिया जायजा
अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार और प्रशिक्षु आईएएस व नगर परिषद की विशेष कार्यपालक पदाधिकारी प्रांजल ढ़ाढा ने मंगलवार को छठ घाटों का मुआयना किया और समिति के सदस्यों से सुरक्षा के मद्देनजर कई बिंदुओं पर चर्चा की। इस दौरान बड़ा बांध छठ घाट तालाब का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक की टीम ने समिति के सदस्यों को विशेष तौर पर सुरक्षा पर विशेष ध्यान केंद्रित करने को कहा। वहीं, एसडीओ कौशल कुमार के स्तर से समिति के सदस्यों को दिए गए कुछ निर्देश पर समिति के सदस्यों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।एक नाव और एक मोटर वोट की व्यवस्था
सुरक्षा के मद्देनजर बड़ा बांध तालाब में एक नाव व एक मोटर वोट की व्यवस्था समिति की ओर से किया गया है। इसके अलावा बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था की गई है। छठ पर आतिशबाजी के लिए मशहूर पूजा समिति की ओर से इस साल पश्विम बंगाल के औरंगाबाद के आतिशबाजों को आमंत्रित किया है।इस साल बड़ाबांध छठ पूजा समिति की ओर से भव्य व आकर्षक तरीके से छठ पूजा आयोजित किया जाएगा। इसके लिए तमाम तैयारियां तेज गति से चल रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।- डॉ. तुषार ज्योति, अध्यक्ष, बड़ाबांध छठ पूजा समिति, दुमका
तकरीबन 21 लाख रुपये का बजट है। इस साल नगर परिषद का सहयोग नहीं के बराबर है। साफ-सफाई से लेकर रंग-रोगन व नाव की व्यवस्था का जिम्मा समिति के कंधे पर थोपा जा रहा है। पिछले साल के बकाया भी नगर परिषद ने भुगतान नहीं किया है।- राम मंडल, सचिव, बड़ाबांध छठ पूजा समिति, दुमका
तैयारियां चरम पर है। सफल आयोजन के लिए कई स्तर पर कमेटियां गठित की गई है। पूरी तत्परता से श्रद्धालुओं के लिए तमाम इंतजाम किए जाएंगे।- दीपक स्वर्णकार, बड़ाबांध छठ पूजा समिति, दुमका
यह हैं पूजा समिति की कमेटी
- संरक्षक- सांसद सुनील सोरेन, पूर्व मंत्री लुइस मरांडी, विधायक बसंत सोरेन, राधेश्याम वर्गा, प्रेम केशरी, श्यामल किशोर सिंह, महेशराम चंद्रवंशी
- उपाध्यक्ष- विक्रम पांडेय, प्रो. मनोज अम्बष्ट, रवि यादव, अजित भास्कर
- सह सचिव - राज वर्मा, मानस शेखर
- कोषाध्यक्ष - दीपक केवट, शशिकांत उपाध्याय