कार्रवाई! स्पेनिश महिला से दुष्कर्म मामले की CID भी करेगी जांच, फोरेंसिक टीम ने बारीकी से जुटाए साक्ष्य
एक मार्च को दुमका के हंसडीहा में हुए सामूहिक दुष्कर्म कांड की जांच सीआईडी भी कर रही है और रविवार को रांची से सीआइडी के सहायक निदेशक संतोष सुधाकर के नेतृत्व में एक टीम घटनास्थल पहुंची। टीम ने स्थानीय पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की और वहीं फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से जांच भी की। टीम ने महिला व उसके पति के रुकने वाली जगह का मुआयना भी किया।
अरविंद कुमार, हंसडीहा (दुमका)। दुमका के हंसडीहा में एक मार्च को हुए सामूहिक दुष्कर्म कांड की जांच सीआईडी भी कर रही है। रविवार को रांची से सीआईडी के सहायक निदेशक संतोष सुधाकर के नेतृत्व में एक टीम घटनास्थल पहुंची।
टीम ने उस जगह को देखा, जहां पर महिला व उसके पति रुके थे। उस जगह को भी देखा जहां पर दुष्कर्म को अंजाम दिया गया था। टीम ने स्थानीय पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की। वहीं फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए।
फोरेंसिक टीम ने बरामद किया ये सामान
फोरेंसिक टीम के सहायक निदेशक डॉक्टर राबिन मिंज के नेतृत्व में डाक्टर जहांगीर इमाम व अभिषेक साहू की टीम ने घटनास्थल से कपड़ा, हेलमेट का टुकड़ा, झाड़ियों में पड़ी घड़ी (स्पेनिश महिला की), हेलमेट में लगने वाली फ्लड लाइट को बरामद किया।एफएसएल के विशेषज्ञों की टीम ने नमूने और सबूत एकत्र किए। जामताड़ा से पहुंचे नीतीश बड़ाइक ने पंचनामा तैयार किया। स्पेशल ब्रांच के डीएसपी प्लेयर किस्कू भी रविवार को मौके पर पहुंचे और जांच की समीक्षा की। इधर, बाकी आरोपितों की धरपकड़ के लिए एसआइटी ने शनिवार को रातभर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की।
महिला आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान
स्पेनिश महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में रविवार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया। देर शाम को आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने घटनास्थल का जायजा लेने के साथ परिसदन में पीड़ित महिला और उसके पति से मुलाकात की। आयोग ने सरकार की संवेदनहीनता और प्रशासन की लचर व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए घटना को दुखद बताया। पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया।उन्होंने घटना में शामिल सभी आरोपितों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। आयोग ने कहा कि वर्ल्ड टूर पर निकली विदेशी दंपती के दुमका आने की जानकारी ना तो खुफिया विभाग को थी और न ही पुलिस को। कानून के रखवाले अपनी भूमिका समझ नहीं रहे है। सामूहिक दुष्कर्म की पूरी रिपोर्ट महिला आयोग को दी जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।