Move to Jagran APP

सीएम Hemant Soren ने किया 5308 योजनाओं का शिलान्यास, कहा - ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना प्राथमिकता

CM Hemant मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका सदर प्रखंड के हेठ कोरैया पंचायत के बड़ा ढाका में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने 5308 योजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है। सीएम ने आगे कहा कि उनकी सरकार घर-घर जाकर जनसमस्याओं का त्वरित निदान कर रही है।

By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Tue, 12 Dec 2023 07:33 PM (IST)
Hero Image
सीएम Hemant Soren ने किया 5308 योजनाओं का शिलान्यास, कहा - ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना प्राथमिकता
जागरण संवाददाता, दुमका। दुमका सदर प्रखंड के हेठ कोरैया पंचायत के बड़ा ढाका में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 835 करोड़ की लागत वाली 5308 योजनाओं का शिलान्यास किया।

तीसरे चरण में है कार्यक्रम

इस मौके पर उन्होंने 199.38 लाख की 50 योजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा कि राज्य में 24 नवंबर से 29 दिसंबर तक तीसरे चरण का आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चल रहा है। झारखंड राज्य गठन के दो दशक बाद भी राज्य की जनता समस्याओं के समाधान के लिए भटक रही थी, लेकिन उनकी सरकार ने इन समस्याओं के निदान का संकल्प लिया है।

सीएम ने आगे कहा कि उनकी सरकार घर-घर जाकर जनसमस्याओं का त्वरित निदान कर रही है। सर्वजन पेंशन, गुरु जी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड अबुआ आवास, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सावित्री बाई फूले योजना समेत कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है। ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है।

राज्य में स्थापित होंगे 5000 उत्कृष्ट विद्यालय

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राज्य की बेटियां बोझ नहीं होगी। सबको सावित्री बाई फुले योजना का लाभ मिलेगा। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए राज्य में 5000 उत्कृष्ट विद्यालयों को स्थापित करने का लक्ष्य है। अभी राज्य भर में 80 उत्कृष्ट विद्यालय संचालित है।

बनेंगी सड़कें

इस मौके पर उन्होंने कहा कि दुमका में 800 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण 650 करोड़ की लागत से कराया जाएगा। जबकि पथ निर्माण विभाग के माध्यम से 650 किलोमीटर सड़क 1000 रुपए की लागत से बनेगा।

पूरी होंगी आम आदमी की जरूरतें

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के गरीबों के लिए 20 लाख अतिरिक्त हरा राशन कार्ड बनाया गया है। अब इन कार्डधारियों को एक किलो दाल भी दिया जाएगा। कहा कि हर आदमी की जरूरत रोटी,कपड़ा और मकान है जिसे पूरा करने का काम राज्य सरकार कर रही है।

विपरीत परिस्थितियों में राज्य को पटरी पर लाने की कोशिश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में राज्य को संभाल कर पटरी पर लाएं हैं। जब सत्ता की कमान संभाली थी तब राज्य खजाना खाली था। इसके बाद प्राकृतिक विपदा कोराना की महामारी से जूझते हुए राज्य की जनता के हितों सरकार ने एक से बढ़कर एक महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारने की पहल की है।

हेमंत ने कहा कि सरकार के कामकाज को विपक्षी दल लगातार षड्यंत्र कर रोकना चाह रहे हैं। ऐसी बुरी नजर वालों को राज्य की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। विपक्षी भ्रम फैला रहे हैं और झारखंड की धरती को बदनाम करने में जुटे हैं। ऐसा करने वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि आज भी कुछ लोग चर्चा में जुटे थे कि हेमंत सोरेन आज दुमका के कार्यक्रम में नहीं आएंगे, लेकिन हम आपके बीच में है।

परिसंपत्तियों का वितरण

मुख्यमंत्री ने कहा कि अबुआ आवास का काउंटर इतना भारी हो गया है कि इसके हर जगह दो काउंटर खोलने का आदेश दिया गया है। राज्य भर में लग रहे शिविरों में जमा हो हरे एक-एक आवेदन का ट्रैक रिकार्ड बनाया जा रहा है। सबको मोबाइल पर इसके अद्यतन प्रगति के बारे में जानकारी मिलती रहेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं को लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया।

मौके पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक प्रो.स्टीफन मरांडी, नलीन सोरेन, सीता सोरेन, प्रदीप यादव, बसंत सोरेन, दिनेश विलियम मरांडी, जिला परिषद अध्यक्ष जायस बेसरा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला व पुरुष मौजूद थे।

ये भी पढ़ें -

Chaibasa: चाईबासा अंचल के 600 ग्रामीण डाक सेवकों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल, कहा - पूरी हों पांचसूत्री मांगे

Photos : बोरवेल से आई रोने की आवाज तो कांप गई रूह, अंदर फंसे नवजात को निकालने के लिए JCB से हो रही खुदाई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।