Move to Jagran APP

माह के अंत से शुरू हो सकती है कोयला लोडिग : एडीआरएम

आसनसोल डिवीजन के एडीआरएम मुकेश कुमार मीणा ने बुधवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने कोयला लोडिग के लिए बन रहे रैक का भी जायजा लिया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 03 Feb 2021 07:26 PM (IST)Updated: Wed, 03 Feb 2021 07:26 PM (IST)
माह के अंत से शुरू हो सकती है कोयला लोडिग : एडीआरएम

जागरण संवाददाता, दुमका : आसनसोल डिवीजन के एडीआरएम मुकेश कुमार मीणा ने बुधवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने कोयला लोडिग के लिए बन रहे रैक का भी जायजा लिया।

रेलवे साइडिग का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा कि कोल लोडिग का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। कोयला लोड के लिए अतिरिक्त लाइन बनकर तैयार है। पूरी संभावना है कि इस माह के अंत तक लोडिग का काम शुरू कर दिया जाएगा। अभी दो या चार रैक से लोडिंग की शुरूआत की जाएगी। कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। रेलवे स्टेशन के विकास और रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का काम चल रहा है। यात्रियों की सुविधा बढ़ाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। कहा कि कोयल लोडिग के काम का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। लोगों की हर आशंका का समाधान होगा। लोडिग के दौरान धूल न उड़े, इसके लिए पानी का छिड़काव लगातार किया जाएगा। कहा कि कोविड को ध्यान में रखकर ट्रेनें धीरे-धीरे चलनी शुरू हो रही हैं। अभी नई ट्रेन चलाने की कोई योजना नहीं है। बोर्ड का जो निर्देश होग, उसी के आधार पर आगे की तैयारी की जाएगी। जसीडीह से चेन्नई के लिए नई ट्रेन चलाने के लिए बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है। इसलिए अभी कहना मुश्किल है कि ट्रेन चलेगी या नहीं। नगर परिषद के बकाए की जानकारी नहीं

एडीआरएम ने कहा कि नगर परिषद का पानी देने के एवज में 26 लाख रुपया बकाया है या नहीं, इसके जानकारी नहीं है। अगर बकाया है तो अधीनस्थ अधिकारी नगर परिषद से बातचीत करेंगे। मेरी नजर में बकाया जैसी बात नहीं है। कोयला रैक का लोगों ने किया विरोध

दुमका रेलवे स्टेशन पर कोयला रैक चालू होने पर आपत्ति जताते हुए स्थानीय लोग एडीआरएम से मिले और मांग पत्र सौंपा। लोगों ने बताया कि कोयला लोडिग शुरू होने से धुलकण से लोग काफी परेशान हो जाएंगे। बीमारी बढ़ेगी। रैक के बगल में ही महाविद्यालय एवं कई निजी व सरकारी विद्यालय है। बच्चों के स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ेगा। लोगों ने एडीआरएम से कोयला की लोडिग को मदनपुर स्टेशन से कराने की मांग की है। बताया कि मदनपुर स्टेशन के आसपास कोई खास आबादी नहीं है और कोई विरोध भी नहीं करेंगे। एडीआरएम ने कहा कि इन बातों पर आलाधिकारियों से विचार विमर्श किया जाएगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.