Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दुमका-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन में मिला लावारिस का शव

संवाद सहयोगी, हंसडीहा (दुमका) : दुमका से भागलपुर के बीच चलने वाली 53451 दुमका-भागलपुर सवार

By JagranEdited By: Updated: Thu, 02 Aug 2018 07:18 AM (IST)
Hero Image
दुमका-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन में मिला लावारिस का शव

संवाद सहयोगी, हंसडीहा (दुमका) : दुमका से भागलपुर के बीच चलने वाली 53451 दुमका-भागलपुर सवारी ट्रेन के एक कोच में एक लावारिस पड़े अधेड़ व्यक्ति को अचेतन अवस्था मे देख हंसडीहा रेल प्रशासन ने बोगी को सील कर भागलपुर जीआरपी को आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया। हालांकि व्यक्ति की मौत होने की सूचना है। हंसडीहा स्टेशन के एएसएम अमर कुमार ने जानकारी दी कि बुधवार सुबह दुमका से भागलपुर जा रहे ट्रेन के एक यात्री ने सूचना दी कि इंजन से सटे बोगी में एक अधेड़ व्यक्ति दुमका से ही अचेतन हालत में पड़ा हुआ है। ट्रेन में यात्रा कर रहे कुछ लोगों ने बताया कि दुमका स्टेशन में ही किसी ने अचेत हालत में ही अधेड़ को बोगी में लाकर छोड़ दिया था।

हंसडीहा में जानकारी मिलने पर रेल प्रशासन ने मालदा डिवीजन को घटना की जानकारी देते हुए बोगी के पैसेंजर को अन्य बोगी में शिफ्ट कर सुरक्षा कारणों से बोगी को सील कर जीआरपी भागलपुर के हवाले कर दिया। सूत्रों की मानें तो अधेड़ की मौत हो चुकी थी, लेकिन हंसडीहा में जांच प्रक्रिया पूरा होने में अधिक समय लगने की वजह से बोगी को ही सील कर भागलपुर जांच के लिए भेज दिया गया। इस घटना के बाद हंसडीहा से ट्रेन करीब 20 मिनट विलंब से भागलपुर के लिए खुली।