Dumka Vidhan Sabha Seat: दुमका में सोरेन Vs सोरेन, BJP और JMM के बीच कांटे की टक्कर; कौन मारेगा बाजी?
दुमका विधानसभा सीट पर सोरेन बनाम सोरेन की सियासी जंग देखने को मिलेगी। झामुमो के बसंत सोरेन और बीजेपी के सुनील सोरेन के बीच कांटे की टक्कर है। 23 नवंबर को आएंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे। बता दें कि 2020 में हुए उपचुनाव में इस सीट से झामुमो के बसंत सोरेन ने भाजपा के लुइस मरांडी को मात दी थी। जानिए इस सीट का पूरा चुनावी इतिहास।
डिजिटल डेस्क, दुमका। दुमका विधानसभा सीट (Dumka Vidhan Sabha Result 2024) पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। यहां सोरेन बनाम सोरेन की सियासी जंग देखने को मिलेगी। झारखंड मुक्ति मोर्चा की टिकट पर हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन (Basant Soren) ताल ठोक रहे हैं, जबकि बीजेपी ने सुनील सोरेन (Sunil Soren) को टिकट दिया। विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
बता दें कि दुमका विधानसभा क्षेत्र जिला होने के साथ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र भी है। जिला मुख्यालय समेत सभी सरकारी बड़े कार्यालय इसी क्षेत्र में होने के चलते यह इलाका सियासत में खासा दखल रखता है। यहां के लोगों ने अब तक हुए चुनाव में कभी भी किसी एक दल के नेता को नहीं जिताया। यहां की जनता हर चुनाव में दल और उम्मीदवार को बदल देती है।
पहली बार 2005 में हुए चुनाव
इस सीट पर पहली बार 2005 में हुए चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी स्टीफेन मरांडी ने जीत हासिल की। उन्होंने भाजपा के मोहरिल मुर्मू को हराया और विधायक बने। 2009 के चुनाव में दिग्गज नेता हेमंत सोरेन ने जीत हासिल की। 2014 के चुनाव में इस सीट से भाजपा के लुइस मरांडी ने जीत दर्ज की। उन्होंने तत्कालीन विधायक झामुमो के हेमंत सोरेन को हराया। 2019 के चुनाव में बाजी उलटी पड़ गई। इस चुनाव में झामुमो के हेमंत सोरेन ने भाजपा के लुइस मरांडी को हराकर पिछली हार का बदला लिया।2020 में हुआ उपचुनाव
2020 में हुए उपचुनाव में इस सीट से झामुमो के बसंत सोरेन ने भाजपा के लुइस मरांडी को मात दी।ये भी पढ़ें- Barhait Vidhan Sabha Seat: कौन बनेगा बरहेट का 'बॉस'? हेमंत सोरेन का BJP के गमालियल हेम्ब्रम से मुकाबला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।