Dumka: मसालिया में नशे में धुत्त बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में मारी टक्कर,दोनों सवार की हो गई मौत
मसालिया में सोमवार रात सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में बाइक सवार दो युवकों ने टक्कर मार दी जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दोनों युवक नशे की हालत में थे जिसके कारण उन्हें सड़क किनारे खड़ा ट्रैक्टर दिखाई नहीं दिया।
By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Tue, 14 Mar 2023 06:15 PM (IST)
जागरण संवाददाता, दुमका: मसालिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सोमवार रात सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में बाइक सवार दो युवकों ने टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। एक युवक बाबूशल किस्कू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे राजेश मरांडी ने मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
झुनको गांव के बाइक सवार दोनों युवक कहीं से घूम कर वापस घर लौट रहे थे। नशे की हालत में होने की वजह से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट सड़क किनारे खड़ा ट्रैक्टर दिखाई नहीं दिया और उसी में पीछे से टक्कर मार दी।
सूचना मिलने पर मसलिया पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा,जहां चिकित्सक ने जांच के बाद बाबूशल को मृत घोषित कर दिया। रात करीब दो बजे गंभीर रूप से घायल राजेश ने भी दम तोड़ दिया।
मौत के बाद स्वजन अस्पताल प्रबंधन को बगैर कोई जानकारी दिए हुए शव लेकर चले गए। मंगलवार की सुबह मसलिनया पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो पुलिस ने गांव जाकर राजेश के शव को कब्जे में लिया।
थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा का कहना है कि दोनों शवों को कब्जे में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम करने के बाद स्वजन को सौंप दिया जाएगा। ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है। बाइक चालक बाबूशल बिना हेलमेट के ही बाइक चला रहा था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।