Move to Jagran APP

Dumka नए साल के जश्न में न पड़े कोई खलल इसके लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर तैनात किए जा रहे बड़ी संख्या में जवान

नए साल में में किसी तरह की अनहोनी न हो इसके लिए पिकनिक मनाने और पूजा-पाठ करने वालों की सुरक्षा के लिए जवान नजर रखेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से जिले में 450 लोगों की तैनाती की गई है।

By Rajeev RanjanEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sat, 31 Dec 2022 04:46 PM (IST)
Hero Image
नए साल में 450 जवान पिकनिक मनाने वालों पर रखेंगे नजर।
दुमका, जागरण संवाददाता: नए साल में में किसी तरह की अनहोनी न हो इसके लिए पिकनिक मनाने और पूजा-पाठ करने वालों की सुरक्षा के लिए जवान नजर रखेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से जिले में 450 लोगों की तैनाती की गई है। अकेले बासुकीनाथ में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 200 जवान लगाए गए हैं। इसके अलावा संबंधित थाना के जवान भी उनका साथ देंगे।

हर साल पिकनिक स्थलों पर जवानों की तैनाती की जाती है, इस बार कोरोना की वजह से किसी तरह की बंदिश नहीं होने के कारण हर साल की तुलना में इस बार पिकनिक मनाने वालों की संख्या में अधिक होने की संभावना है। इतना ही नहीं एक जनवरी को रविवार होने की वजह से भीड़ में बढ़ोत्तरी होना तय है। इस कारण जवानों की संख्या भी बढ़ाई गई है। ये जवान पिकनिक स्थल पर लोगों की भीड़ पर नजर रखेंगे।

दुमका जिले में पर्यटन स्थल की कमी नहीं है। लोग अपने स्तर पर नई जगह भी तलाश लेते हैं। इसके बाद भी कुछ पर्यटन स्थल और मंदिर ऐसे हैं, जहां पूजा पाठ के अलावा सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ती है। इन जगहों पर स्थानीय पुलिस के अलावा अलग से जवानों की तैनाती की गई है। इनमें बाबा बासुकीनाथ, रानीश्वर का मसानजोर डैम, शिकारीपाड़ा का मलूटी, सदर प्रखंड का बास्कीचक, जामा का चूटो नाथ, सदर प्रखंड का सृष्टि पार्क, जामा का तातलोई, काठीकुंड का दानी नाथ मंदिर, जामा का सिरसानाथ मंदिर, मसलिया का गुमरो पहाड़, और नगर का शिवपहाड़ व धर्मस्थान मंदिर हैं, जहां बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है।

पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह ने बताया कि नए साल में शहर के अधिकांश मंदिर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। इसलिए चौक चौराहों के अलावा मंदिर के बाहर जवानों की तैनाती की गई। कुछ जवान पुलिस लाइन से और कुछ थाने के जवानों को डयूटी दी गई है। शिवपहाड़, धर्मस्थान मंदिर, दुधानी, वीर कुंवर सिंह चौक और डंगालपाड़ा में विशेष जवानों की तैनाती की गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।