Dumka: युवक दोस्त की पत्नी की अस्मत से कर रहा था खिलवाड़, दंपती ने गर्दन रेतकर मारा: मरे सूअर के पास फेंकी लाश
Dumka Crime जेल जाने से पहले शुक्रवार को मुफस्सिल थाने की पुलिस ने मंगलवार को कारीकादर के अविवाहित 32 वर्षीय चंदन विश्वास की हत्या करने वाले कैराबनी के नरेश राणा और उसकी पत्नी फूलकुमारी देवी को मीडिया सामने लेकर आई।
By Rohit Kumar MandalEdited By: Prateek JainUpdated: Fri, 17 Mar 2023 06:07 PM (IST)
दुमका, जागरण संवाददाता: एक साल से पत्नी को प्रेम जाल में फंसाकर गलत काम कर रहा था। शराब के नशे में पति के सामने ही गंदा काम करने का प्रयास करता था। कई बार समझाया, लेकिन नहीं माना तो मजबूरी में पत्नी के साथ मिलकर दो बार में गर्दन रेतकर मौत के घाट उतार दिया। ये कबूलनामा है हत्यारे दंंपती का।
जेल जाने से पहले शुक्रवार को मुफस्सिल थाने की पुलिस ने मंगलवार को कारीकादर के अविवाहित 32 वर्षीय चंदन विश्वास की हत्या करने वाले कैराबनी के नरेश राणा और उसकी पत्नी फूलकुमारी देवी को मीडिया सामने लेकर आई।
पंचायत के बाद भी नहीं माना चंदन
एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि चंदन और नरेश की पत्नी के बीच एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी बात को लेकर गांव में एक बार पंचायती भी हुई, लेकिन इसके बाद भी चंदन की आदत में सुधार नहीं आया।मंगलवार को पति के कहने पर पत्नी ने चंदन को मिलने के लिए बुलाया और आने के बाद दोनों ने उसकी हत्या कर दी। पत्नी ने हाथ पकड़े और नरेश ने दाव से गर्दन पर दो प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
हत्या के बाद खून लगे कपड़ों को घर में और हथियार को घर के आंगन में मिट्टी के नीचे दबा दिया। पुलिस ने मृतक की मां इभा विश्वास के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर पति-पत्नी को जेल भेज दिया है। आरोपित दंपती दो बच्चों के पिता हैं। इस दौरान मौके पर थाना प्रभारी नीतीश कुमार, वीरेंद्र सिंह व एलडी सिंह आदि मौजूद थे।
क्या करते जीना मुश्किल कर दिया था
आरोपित पति 32 साल के नरेश राणा ने बताया कि पहले चंदन ने उसके साथ दोस्ती की और घर आना-जाना शुरू कर दिया। इसी बीच 30 साल की पत्नी के करीब आया और झांसा देकर प्रेमजाल में फंसा लिया।एक दो बार दोनों को एक साथ देखा तो समझाया। पंचायती के बाद भी चंदन की आदत नहीं सुधरी। रोज शराब पीकर घर चले आता और गंदा काम करता। उसकी इसी हरकत से तंग आकर पत्नी ने भी दूरी बना ली।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।