Move to Jagran APP

10 दिन में रेलवे स्टेशन में लग जाएगा सीसीटीवी

सर दस दिन में रेलवे स्टेशन में लग जाएगा सीसीटीवी

By JagranEdited By: Published: Mon, 07 Mar 2022 07:21 PM (IST)Updated: Mon, 07 Mar 2022 07:21 PM (IST)
10 दिन में रेलवे स्टेशन में लग जाएगा सीसीटीवी

10 दिन में रेलवे स्टेशन में लग जाएगा सीसीटीवी

जागरण संवाददाता, दुमका : सर, निर्भया फंड से चार सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए टेंडर हो चुका है। 10 दिन के अंदर कैमरा लग जाएगा। किसी तरह की देरी होने की संभावना नहीं है। हर सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है। ये बातें सोमवार को रेलवे बोर्ड की यात्री सेवा समिति यानी पीएससी की तीन सदस्य टीम के निरीक्षण के दौरान स्टेशन मास्टर अमरेश कुमार ने कहीं।

समिति सदस्यों ने स्टेशन पर दी जाने वाली सुविधा और खामियों को जानने के लिए तीन दिवसीय निरीक्षण शुरू किया। सदस्यों ने बारीकी से आकलन किया और कमियों को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। टीम में झारखंड से गुरुविंदर सिंह शेटटी, बिहार से बेबी चिंकी और छत्तीसगढ़ के गुलाब सिंह टेकजरिया शामिल थे। दोपहर को तीन सदस्य स्टेशन पहुंचे तो पूर्व मंत्री डा. लुईस मरांडी भी पूरी टीम के साथ आ गई। देखा गया कि स्टेशन में पानी और शौचालय की क्या सुविधा है। कितना बल काम कर रहा है। किस चीज की कमी है। सदस्यों को बताया कि गया कि यहां पर छह से 10 सफाई कर्मी काम करते हैं, लेकिन महिला शौचालय की कोई सुविधा नहीं है। सीसीटीवी नहीं होने पर स्टेशन मास्टर अमरेश कुमार ने बताया कि चार के लिए टेंडर हो चुका है। निर्भया फंड से 10 दिन के अंदर चारों सीसीटीवी काम करने लगेंगे। 29 पुलिस कर्मी होने के बाद भी एक भी महिला सिपाही नहीं है। चार महिला पुलिस की मांग की गई है। अपनी कोई एंबुलेंस नहीं है। जरूरत पड़ने पर अस्पताल से बुलाई जाती है। प्राथमिकी इलाज की सुविधा जरूर है।

सदस्यों को बताया गया कि कोविड नियंत्रण के लिए शिविर चलता था, लेकिन अब बंद कर दिया गया है। 20 ट्रेन रोज आती हैं। पांच हजार लोग सफर करते हैं। सदस्यों ने कोयला लोडिंग शेड की जानकारी लेने के बाद कहा कि माल ढुलाई के बाद भी पानी का छिड़काव नहीं किया जाता है। एनजीटी के हर नियम का पालन होना चाहिए। गुरुविंदर ने बताया कि जो कमी सामने आएगी, उसे बोर्ड के माध्यम से दूर करने का प्रयास किया जाएगा। सरकार का प्रयास है कि छोटे बड़े सभी स्टेशन में यात्री के लिए हर सुविधा होना चाहिए।

--------------------------

पटना व दिल्ली के लिए चले ट्रेन

दुमका: पूर्व मंत्री डा. लुईस मरांडी ने पीएससी के केंद्रीय सदस्य गुरविंदर सिंह सेठी को 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा। पत्र में कहा है कि 11 वर्ष बीतने के बाद भी रेलवे स्टेशन कई मूलभूत सुविधाओं की कमी है। दुमका से दिल्ली, पटना के लिए रेल,

पेयजल,शौचालय ,साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए। प्रदूषण को कम करने की मुकम्मल व्यवस्था, पार्किंग व सभी जगहों के लिए रेल टिकट की बुकिंग की सुविधा हो। स्वरोजगार के लिए वेंडर की बहाली ,वीआइपी लाज, लोकल ट्रेन में शौचालय, पानी, स्क्लेटर व दूध पिलाने वाली मां के लिए अलग से कमरे की व्यवस्था की जाए।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.