शादी नहीं होने पर हमेशा खिसियाकर रहता था शख्स, टोकने पर चला देता कुल्हाड़ी, पहले पिता अब भाई की ले ली जान
31 साल का ओमप्रकाश सिंह अभी पिछले साल ही पिता की हत्या की सजा काटकर जेल से छूटा था कि अब भाई की हत्या करने के लिए उसे दोबारा जेल भेज दिया गया। वह हमेशा गुस्से में रहता था क्योंकि उसकी अभी तक शादी नहीं हुई थी इसलिए किसी से भी झगड़ा होने पर वह उसे कुल्हाड़ी से मार देता था।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 15 Nov 2023 11:32 AM (IST)
संवाद सहयोगी, काठीकुंड (दुमका)। काठीकुंड थाना क्षेत्र की बिछियापहाड़ी पंचायत के आमतला गांव में सोमवार की रात मामूली कहासुनी के बाद 31 साल के ओमप्रकाश सिंह ने अपने छोटे भाई राजन सिंह (25) की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से भाग रहे आरोपित को खदेड़ कर पकड़ लिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करने के बाद मंगलवार को उसे जेल भेज दिया।
शादी नहीं होने पर हमेशा गुस्से में रहता था युवक
शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया। वर्ष 19 में आरोपित ने इसी तरह से कुदाल से हमला कर पिता छत्तीस कुमार सिंह को मौत के घाट उतार दिया था। एक साल पहले ही वह जेल से बाहर आया था।पुलिस की माने तो शादी नहीं होने की वजह से आरोपित को जरा सी बात पर गुस्सा आ जाता है। इसके बाद किसी पर भी जान मारने की नीयत से हमला कर देता है।
उसका छोटे भाई राजन से झगड़ा चल रहा था। सोमवार की रात दोनों भाई में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद गुस्साए ओमप्रकाश ने छोटे भाई के सिर के पीछे कुल्हाड़ी से घातक वार किया।WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपित।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।