वाह रे दामाद! पहली पत्नी के सामने दूसरी से किया निकाह, बच्चों को भी रखा भूखा, सास समझाने आई तो कर दिया काम तमाम
दुमका में सास की हत्या में दामाद समेत सात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामला शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के शिवतल्ला गांव का है। दामाद नईम अंसारी ने अपनी दूसरी पत्नी के घरवालों से मिलकर अपनी पहली पत्नी की मां यानी कि अपनी सास की खूब पिटाई की और गला भी दबा दिया। जबकि सास बस इतना समझाने गई थी कि कम से कम अपने बच्चों को भूखा न रखो।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Thu, 09 Nov 2023 01:12 PM (IST)
जागरण संवाददाता, दुमका। शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के शिवतल्ला गांव में मंगलवार की शाम शिकायत मिलने के बाद ससुराल समझाने गई 55 साल की मोमिन बीबी पर दामाद और सौतन के घरवालों ने पिटाई करने के बाद गला दबा दिया।
आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस
महिला को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रात दस बजे उसकी मौत हो गई। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजन के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने मृतका के बेटे नौशाद अंसारी के बयान पर दामाद नईम अंसारी, कैरामत मियां, जियाउल अंसारी, चुनकी खातून, सोनाभन बीबी,पुसिया अंसारी व रिजाउल अंसारी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.
दूसरी बीवी से शादी कर बच्चों को रखा भूखा
मृतका रांगा गांव की रहने वाली थी। मृतका के बेटे नौशाद ने बताया कि उसकी बहन की शादी शिवतल्ला गांव के नईम अंसारी के साथ हुई थी। चार बच्चे होने के बाद भी जीजा ने गांव की एक दूसरी महिला से निकाह कर लिया।निकाह करने के बाद बहन को अनाज के लिए तरसाने लगा। मंगलवार को बहन ने मां को फोन कर बताया कि घर में अनाज नहीं है। बच्चे भूखे हैं। पति भी अनाज नहीं देता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।