सामाजिक समरसता बिगाड़ने के आरोप में तीन पर प्राथमिकी, एक को जेल
शिकारीपाड़ा धाíमक भावना को ठेस पहुंचाने। सामाजिक समरसता को बिगाड़ने के आरोप में अवर निरीक्षक भीमसेन महतो के बयान पर गुरुवार को शिकारीपाड़ा थाना में तीन युवक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक युवक इरफान अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दो युवक दखतारवा मियां (पश्चिम बंगाल) गुड़ा मियां (शिकारीपाड़ा) फरार हैं जिसे पुलिस गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रही है। उधर गांववालों ने शिवमंदिर के शुद्धिकरण को लेकर बैठक किया। जहां बीते रात एक जाति विशेष के युवकों ने शराब का सेवन किया था।
शिकारीपाड़ा : धाíमक भावना को ठेस पहुंचाने। सामाजिक समरसता को बिगाड़ने के आरोप में अवर निरीक्षक भीमसेन महतो के बयान पर गुरुवार को शिकारीपाड़ा थाना में तीन युवक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक युवक इरफान अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दो युवक दखतारवा मियां (पश्चिम बंगाल), गुड़ा मियां (शिकारीपाड़ा) फरार हैं जिसे पुलिस गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रही है। उधर गांववालों ने शिवमंदिर के शुद्धिकरण को लेकर बैठक किया। जहां बीते रात एक जाति विशेष के युवकों ने शराब का सेवन किया था।
घटना बुधवार की देर शाम की है। एक समुदाय विशेष के तीन युवक पलासी पंचायत के पलासी चड़क मैदान स्थित शिवमंदिर के सामने बैठकर शराब पी रहे थे जिसे कुछ आदिवासी युवकों ने देख लिया। उनलोगों ने ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों को आते देख दो युवक भाग गए। लेकिन एक युवक पकड़ा गया जो जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया है। जो मोहम्मद बाजार पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है। घटना की खबर गांव में ऐसे फैली कि लगभग दो हजार की भीड़ जुट गई। इरफान को बंधक बनाए गांववालों से पुलिस को अपने कब्जे में लेने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। एसडीपीओ पूज्यप्रकाश उसे छुड़ाकर थाना लाए। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मसानजोर, काठीकुंड थाना से पदाधिकारी व पुलिस बल को बुला लिया गया था।