Move to Jagran APP

Jharkhand News: पहले करते थे बाइक की रेकी, इधर-उधर खिसकते ही कर देते थे हाथ साफ; पुलिस ने पकड़ा तो उड़ गए होश

दुमका में बाइक चोरी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने चार शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की ग्यारह बाइक भी जब्त कर ली गई है। बताया जा रहा है कि ये लोग दुमका से बाइक चोरी करते थे और इन सभी बाइक को बंगाल में बेच देते थे। पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश में जुटी है।

By Rohit Kumar Mandal Edited By: Shashank ShekharUpdated: Sat, 23 Dec 2023 05:28 PM (IST)
Hero Image
Jharkhand News: पहले करते थे बाइक की रेकी, इधर-उधर खिसकते ही कर देते थे हाथ साफ
जागरण संवाददाता, दुमका। दो माह से बाइक चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती देने वाले चार शातिर चोर शुक्रवार को पुलिस के हाथ लग गए। तीन थाने की पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरों की निशानदेही पर चोरी की 11 बाइक भी बरामद की। ये लोग दुमका जिले में बाइक चोरी करने के बाद बंगाल में बेच दिया करते थे।

अब पुलिस बंगाल में बाइक खपाने वाले गिरोह की तलाश में दबिश दे रही है। गिरफ्तार मुकेश मिर्धा रामगढ़ प्रखंड के ग्राम लोहरडीह, महरूम शेख पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के बोनोनवो ग्राम, आदित्य रौशन व रोबिन पाल उर्फ प्रोबिन पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के मोगलाबांध का रहने वाला है। शनिवार को सभी को जेल भेज दिया गया है।

'दो माह से लगातार बाइक की चोरी हो रही थी'

पुलिस सभागार में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि दो माह से जिले में लगातार बाइक की चोरी हो रही थी। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ नूर मुस्तफा व जरमुंडी के अमोद नारायण सिंह के नेतृत्व में रामगढ़, दिग्धी ओपी व नगर थाना की पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। टीम के सदस्यों को शुक्रवार को पता चला कि कुछ लोग बाइक चोरी की तलाश में रेलवे स्टेशन के समीप घूम रहे हैं।

ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बाइक में सवार चार युवकों को गिरफ्तार किया। वे दोनों जिस बाइक से घूम रहे थे, वह भी चोरी की निकली। पूछताछ में सभी ने बाइक चुराने की बात स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर पाकुड़िया से चोरी की नौ बाइक बरामद की गई। इतना ही नहीं, दो मोबाइल व मास्टर चाबी भी हाथ लगी। सारी बाइक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। कुछ और बाइक चोरों के बारे में पता चला है।

एसपी ने बताया- बंगाल में बेच देते थे बाइक

एसपी ने बताया कि चारों पहले बाइक की रेकी करते थे। भीड़ भाड़ व हटिया जैसी जगह में बाइक पर नजर रखते थे। चालक के इधर-उधर जाते ही बाइक पर हाथ साफ करने में देरी नहीं करते थे। इन लोगों का संबंध बंगाल के कुछ चोरों से है। बाइक चोरी करने के बाद सीधे बंगाल जाकर बेच दिया करते थे।

बंगाल में चोरी की बाइक खपाने वालों की तलाश में एक टीम गई हुई है। गिरफ्तार आरोपित पहले भी बाइक चोरी में जेल जा चुके हैं। उम्मीद है कि अब बाइक चोरी की घटनाओं में कमी आएगी।

ये भी पढ़ें: झारखंड के हर गांव में चलेंगी बसें, ये लोग कर सकेंगे मुफ्त में सफर; रामगढ़ से मुख्यमंत्री ने किया बड़ा एलान

ये भी पढ़ें: Sky Blue होटल कांड में बड़ा खुलासा, प्रेमिका की प्रताड़ना से परेशान होकर बेटे ने लगाई फांसी, मां ने लगाया ये गंभीर आरोप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।