PM Awas Yojna में जमकर हो रहा फर्जीवाड़ा, कार्रवाई की डर से बिचौलिया जैसे-तैसे बना रहा आवास
PM Awas Yojna रामगढ़ प्रखंड में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता का मामला सामने आया है। कार्रवाई के डर से बिचौलिया जैसे-तैसे पीएम आवास बना रहे हैं। गांव के ही एक लाभुक के आवास की नींव खुदाई बिना ही सारी राशि की निकासी कर प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट पर योजना को पूर्ण दिखा दिया गया।
संवाद सहयोगी, रामगढ़ (दुमका)। रामगढ़ प्रखंड में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता का मामला प्रकाश में आने के बाद भी प्रखंड से लेकर जिला तक के अधिकारियों की चुप्पी बिचौलिया का मनोबल बढ़ा रही है।
पीएम आवास बनाने में जमकर हो रहा फर्जीवाड़ा
छोटी रणबहियार पंचायत अंतर्गत आलूवाड़ा गांव में लगभग एक दर्जन लाभुक के प्रधानमंत्री आवास योजना में गांव के एक बिचौलिया एवं संबंधित कर्मी ने जमकर फर्जीवाड़ा किया है।
गांव के मुकेश सोरेन एवं सोमलाल मरांडी के नामक लाभुक के आवास की नींव खुदाई बिना ही सारी राशि की निकासी कर प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट पर योजना को पूर्ण दिखा दिया गया।
दैनिक जागरण ने 26 अप्रैल के अंक में बिना नींव खोदे ही प्रधानमंत्री आवास को बता दिया गया पूर्ण नामक शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था।खबर प्रकाशन के बाद तीन मई को प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी आशीष रंजन एवं आवास के सहायक सुषमा ने दोनों लाभुक के घर जाकर मामले की हड़ताल की।
बिचौलिया जैसे-तैसे खड़े कर रहे मकान
जांच के दौरान पाया गया कि दोनों लाभुक का एक इंच आवास भी नहीं बना था। सूत्रों की माने तो टीम ने बीडीओ को जांच रिपोर्ट भी दे दी, लेकिन अभी तक पदाधिकारी ने बिचौलिया एवं संबंधित कर्मी के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई।इधर, तीन दिन पूर्व से गांव के बिचौलिया आनन-फानन में मुकेश सोरेन व सोमालाल मरांडी का आवास जैसे-तैसे किसी प्रकार खड़ा कर रहा है ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई न की जाए।
आवास योजना के मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है। आवास निर्माण के दौरान तल्ली भी नहीं खोदी गई है और जमीन के ऊपर से ही दीवाल उठाई जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।