जल्लाद आशिक! पीट-पीटकर प्रेमिका को किया बेहोश, फिर ट्रेन की पटरी पर बॉडी रख कटने का करता रहा इंतजार; फिर जो हुआ...
झारखंड के दुमका से दिल दहलाने देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को दर्दनाक मौत की सजा दी है। इसका खुलासा पुलिस की जांच के बाद हुआ है। इस दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह कुछ पैसों की खातिर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।
संवाद सहयोगी, शिकारीपाड़ा। लोग किसी भी वारदात को अंजाम देने के लिए ऐसा रास्ता चुनते हैं कि पुलिस उन तक आसानी से नहीं पहुंचे, लेकिन अपराधी ज्यादा दिन तक पुलिस से बच नहीं पाते हैं। शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने 12 दिसंबर को प्रेमिका की हत्या करने वाले उसके प्रेमी शेखाउद्दीन उर्फ शेखा को सोमवार की रात गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है।
उसने महज 70 हजार रुपये हासिल करने के लिए प्रेमिका को पहले पीटा और बेहोश होने के बाद रेल पटरी पर सुला दिया। इतना ही नहीं, महिला के दोनो हाथ बांध दिए और तब तक पटरी किनारे पर बैठा रहा, जब तक गाड़ी महिला के शरीर से पार नहीं हो गई।
क्या है पूरा मामला
ग्रामीणों की सूचना पर शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने 13 दिसंबर की सुबह लोढ़ी पहाड़ी गांव के नजदीक रेल पटरी पर एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया था। महिला के दोनों हाथ बंधे हुए थे। करीब एक सप्ताह के बाद महिला की पहचान पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के दमगी-बरमसिया की रहने वाली 35 साल की मरियम मरांडी के रूप में हुई।शव की पहचान होते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। मामला दो जिलों से जुड़ा था। मृतका पाकुड़ जिला की रहने वाली थी, जबकि उसका शव पश्चिम बंगाल की सीमा पर जिले के लोढ़ी पहाड़ी गांव के नजदीक मिला था।अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने महिला के स्वजन से पूछताछ की तो पता चला कि 12 दिसंबर को मरियम पाकुड़िया प्रखंड के गणपुरा पंचायत में सरकार आपके द्वार के शिविर में शामिल होने के लिए गई थी। उंसके पास 70 हजार रुपया भी था। वह उस पैसों से बेटे के लिए बाइक खरीदना चाहती थी।
पुलिस ने मृतका के मोबाइल के कॉल डिटेल निकाला तो पता चला कि उसकी दोस्ती शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के चितरागड़िया गांव के शेखाउद्दीन मियां उर्फ शेखा से थी। डेढ़ साल से दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।