Move to Jagran APP

झारखंड में दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी, गरीब रथ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें हुई लेट; यात्री परेशान

झारखंड में छिपादोहर स्टेशन के निकट एक मालगाड़ी के दो हिस्से में बंट जाने के कारण अप लाइन पर करीब 2 घंटे से परिचालन बाधित है। इससे रांची - सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस हेहेगड़ा स्टेशन पर तो वही गरीब रथ एक्सप्रेस को कुमंडी स्टेशन पर खड़ी है। इसी तरह हावड़ा- जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेसजम्मू तवी-टाटा एक्सप्रेस व अन्य सवारी ट्रेनो को अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ा कर दिया गया है ।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 30 Oct 2024 05:12 AM (IST)
Hero Image
झारखंड में दो हिस्सों में बंटी 96 वैगन वाली मालगाड़ी (सांकेतिक तस्वीर)
 जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। झारखंड के लातेहार जिले के छिपादोहर स्टेशन के निकट मंगलवार को 96 वैगन वाली एक मालगाड़ी के दो हिस्सों में बंट गई जिससे अप लाइन पर परिचालन बाधित हो गया। इससे रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस हेहेगड़ा स्टेशन और गरीब रथ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें पास के अन्य स्टेशनों पर खड़ी रहीं। हालांकि, तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इसे दुरुस्त कर लिया गया।

इसी तरह हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस, जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस व अन्य सवारी ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया। सूचना पाकर बरवाडीह रेलवे स्टेशन से कैरेज एंड वैगन के कर्मी मौके पर पहुंचे। देर रात खबर लिखे जाने तक रेल यातायात सुचारू करने के प्रयास किए जा रहे थे।

मंगलवार रात करीब 8:30 बजे कोयला लदी मालगाड़ी छिपादोहर स्टेशन पार कर रही थी। इसी क्रम में यह दो हिस्से में बंट गई। इससे प्लेटफार्म का पूरा क्षेत्र प्रभावित हो गया। सभी वैगनों में कोयला लोड होने के कारण मालगाड़ी को हटाने में काफी परेशानी आ रही थी।

सूचना मिलने के बाद बरवाडीह रेलवे स्टेशन से कैरेज एंड वैगन के कर्मी मौके के लिए रवाना हुए। रेल अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी के अधिकांश डिब्बे प्लेटफार्म से बाहर होने के कारण लूप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कराने में कठिनाई हो रही है।

तीन घंटे बाद सामान्य हुआ रेल परिचालन

सीआईसी सेक्शन के छिपादोहर स्टेशन पर मंगलवार की रात एक लांग हाल मालगाड़ी के दो हिस्सों में बंट जाने से बाधित रेल परिचालन 3 घंटे बाद सामान्य हुआ । इससे रांची- सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से 11:40 पर डाल्टनगंज स्टेशन पहुंची, वहीं रांची - नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस के भी 3 घंटे की देरी से 11:50 पर डाल्टनगंज स्टेशन पहुंचने की खबर है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।